खाद आपूर्ति समस्याओं को लेकर प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारी और डिलरो के साथ रूद्र शुक्ला ने किया बैठक।

पलामू-पांकी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नीलाम्बर पीताम्बरपुर प्रखंड परिसर के सभागार में खाद्ध आपूर्ति समस्या को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अनील कुमार एवं सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार भाईयों के उपस्थिति में बैठक किया गया। जिसमे मुख्य रूप से इस बैठक में झारखंड सरकार के वित्त सह खाद आपूर्ति मंत्री आदरणीय श्री रामेश्वर उरांव के पांकी विधानसभा क्षेत्र के मंत्री प्रतिनिधि सह पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी रुद्र शुक्ला उपस्थित रहे। वहीं अतिथि के रूप में मंत्री जिला प्रतिनिधि श्री दीनानाथ तिवारी भी उपस्थित रहे सभी ने अपनी बातों से मंत्री प्रतिनिधि को अवगत कराया।
इस बैठक में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार भाइयो,बहनो ने अपनी अपनी समस्या से भी अवगत कराया मंत्री प्रतिनिधि ने उनकी बातों को मंत्री तक पहुँचाने का वादा किया। वहीं मंत्री प्रतिनिधि ने कहा कि इस बैठक का मूल उद्देश्य यह है कि पांकी विधानसभा क्षेत्र के नीलाम्बर पीताम्बरपुर के सभी आम जनता को खाद्य आपूर्ति संबंधित सभी जन समस्याओं से जल्द निजात मील सके।
साथ ही राशनकार्ड में हो रही समस्या को लेकर बिभाग सहित मंत्री जी युद्ध अस्तर पर कार्य कर रहे है। इसमुहिम को लेकर मंत्री प्रतिनिधि प्रखण्ड स्तर से ग्राम स्तर तक जाकर आम जनता से सीधा संवाद स्थापित कर रहे है। नीलाम्बर पीताम्बरपुर बैठक की समीक्षा में यही पाया गया कि यह प्रखण्ड जिला स्तर पर अपने कार्यो के लिए हमेशा एक नम्बर दो नम्बर पर रह रहा है। इनकी कार्य शैली बेहतर है। साथ ही मंत्री प्रतिनिधि रूद्र शुक्ला ने कहा कि आदरणीय वित्त सह खाद्ध आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उराँव जी भी जल्द ही नीलाम्बर पीताम्बरपुर की जनता के बीच आएंगे और उनसे सीधा मुलाकत करंगे।
इस कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, एजीएम संजय सिंह, पांकी विधान सभा कांग्रेस अध्यक्ष अजिताभ दुबे, जनवितरण संघ अध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी, वरिष्ठ डीलर दिलीप तिवारी, डीलर मुनेन्द्र नाथ दुबे, डीलर ईश्वरी शुक्ला यादि प्रखंड के अन्य लोंग भारी संख्या में उपस्थि थे।