पलामू मेदिनीनगर मे सोलर बाजार का हुआ शुभारम्भ,विधायक एवं महापौर ने फिता काट कर किया उद्घाटन।

पलामू – मेदिनीनगर शहर के बिस्फूटा के पास पाटन छतरपुर विधायक श्रीमती पुष्पा देवी व महापौर अरुणा शंकर के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काट कर सोलर बाजार का किया गया उद्घाटन। उन्होंने आमजनों को सोलर का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया सोलर सस्ता ऊर्जा का माध्यम एवं प्रदुषण से मुक्त है। इसलिए किसान व्यवसाय एवं आम जन भी इसका उपयोग करें। सोलर बाजार के इंजीनियर ने विभिन्न उपकारणों की जानकारी दी तथा सोलर बाजार के द्वारा बताया गया की सभी आम जनता एवं व्यवसाय इसका उपयोग कर सकेंगे। सोलर बाजार के प्रोपराईटर ओमप्रकाश दुबे ने प्रेस वार्ता कर बताया की यहाँ पर सोलर पैनल, बैटरी,इन्वेटर,बल्ब,पंखा, सोलर लैंम्प यादि उपकरण सस्ते एवं अच्छे गुणवत्ता के साथ उपलब्ध है सोलर लगाएं बिजली बचाएँ। उद्घाटन मे प्रोपराईटर ओमप्रकाश दुबे,सिरमा पंचायत के मुखिया राकेश दुबे,ज्ञानचंद पाण्डेय,चैनपुर जिला पार्षद रामलाल चौरसिया, बलराम शर्मा, डॉ राजीव नयन, डॉ अजय पाठक,संजय शुक्ला,अरुण दुबे, डॉ कृष्णमणि दुबे, कुलबुल दुबे,पप्लू दुबे, होटल ब्लू बार्ड्स राजू दुबे, दुर्गेश पाठक यादि शामिल थे।

पलामू न्यूज Live

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें