झारखंड मे दो लोको पायलट की ट्रेन से कटकर हुई दर्दनाक मौत।

झारखंड-सरायकेला जिला में राजखरसावां रेलवे स्टेशन पर दो लोको पायलट की दर्दनाक मौत हो गई। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दिनांक 18 नवम्बर 2022 दिन शुक्रवार की रात दोनों लोको पायलट मालगाड़ी के इंजन प्रेशर से संबंधित कार्य करने के लिए रेलवे ट्रैक पर उतरे थे। उसी वक्त यह घटना घटी है हावड़ा मुंबई मेल की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है। मृतकों में 53 वर्षीय ठीके सहाना और 36 वर्षीय मोहम्मद अफसर आलम शामिल हैं।
प्रेशर कार्य ठीक करने उतरे थे दोनो लोको पायलट।
बतादें कि दिनांक 18 नवम्बर 2022 दिन शुक्रवार की रात 12:15 बजे चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत राजखरसावां रेलवे स्टेशन पर चक्रधरपुर लॉबी में कार्यरत दोनों मालगाड़ी इंजन के प्रेशर कार्य को ठीक करने के लिए रेलवे ट्रैक पर उतरे थे। इस बीच गाड़ी संख्या 12810 अप हावड़ा मुंबई मेल बगल के रेलवे ट्रैक से तेज रफ्तार से गुजर रही थी जिसकी चपेट में दोनों आ गए और रेलवे ट्रैक पर ही कटकर दोनों की मौत हो गई। रेल प्रशासन ने दोनों लोको पायलट के शव को चक्रधरपुर रेलवे अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।
जहां शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को शौप दिया जाएगा।