एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है हेमंत सरकार-रघुवर दास।

पलामू-मेदिनीनगर पूरे तिन वर्षों तक झारखंड की खनिज संपदा को खनन माफिया लूटते रहे और हेमंत सोरेन मुक दर्शक होकर देखते रहे। ये आरोप झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लगाया है। दिनांक 17 नवम्बर 2022 दिन गुरुवार को मेदिनीनगर के परिसदन भवन में शाम 5 बजे पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उनका आगमन पलामू के संघर्षशील नेता स्व. अनिल चौरसिया की याद में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन कर्ता के रूप में हुआ था। चैनपुर के लोकेया में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के बाद हुए मेदिनीनगर के परिसदन भवन में पत्रकारों से बात करते हुए हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में धर्मांतरण का खेल चलता रहा गौ हत्या होती रही खनन और वनन माफियायों वनो जंगलों को लूटते रहे और हेमंत सोरेन सिर्फ तमाशबीन की तरह देखते रहे। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आरोप लगाया कि 3 वर्षों तक कानून की धज्जियां झारखंड में उड़ती रहे कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। राज्य में शासन नाम की कोई चीज नहीं है कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है लोगों को धमकियां दी जा रही है कत्लेआम किया जा रहा है। बम के धमाकों से लोगों को उड़ाया जा रहा है बेटी बहनों के साथ बलात्कार हो रहा है और पूरी सरकार निंद्रा में है और यही नहीं मौन समर्थन भी इन लुटेरों हत्यारों और माफियाओं के साथ हेमंत सरकार का है। यह सरकार भ्रष्टाचार के आतंक में  पूरी तरह डूबी हुई है लेकिन अब समय आ गया है कि भ्रष्टाचार और आतंक का अंत होगा और आने वाले दिनों में भाजपा की सरकार बनेगी। हेमंत सरकार को पता होना चाहिए कि देश में मोदी का शासन है और मोदी कभी भी लूट और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे ऐसी सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी। रघुवर दास ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार जनविरोधी महिला युवा किसान और मजदूर विरोधी है इनकी सारी की सारी नीतियां इन सबों के खिलाफ मे है हेमंत सरकार से कभी राज्य का भला हुआ है और ना होगा। उन्होंने उदाहरण स्वरूप कहा कि पलामू के दलित परिवार को उखाड़ कर फेंक दिया गया लेकिन सरकार अभी तक उन परिवारों के लिए कुछ भी नहीं किया। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड से  हेमंत सरकार का जाना अब तय है जनता अब किसी की  बहकावें में नहीं आने वाली है झूठे नारे और प्रलोभन देकर हेमंत सरकार सत्ता में आई है। हेमंत सरकार में सभी मंत्रियों के संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि हुई है झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सरकार बयान गिरी मुख्यमंत्री है सिर्फ अखबारों में विज्ञापन देकर विकास का ढिंढोरा पीटते हैं। आने वाले दिनों में जनता हेमंत सरकार को अवश्य जवाब देगी एक सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कोई माई का लाल यह साबित नहीं कर सकता है कि मैंने अपने कार्यकाल में या आज तक कोई भी गलत काम नहीं किया है। आरोप तो लगता रहता है इससे रघुवर दास डरने वाले नहीं है सरजू राय के आरोप पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वे डंके की चोट पर कहते हैं कि कोई आरोप मुझ पर नहीं है कोई भी माई का लाल साबित करके दिखा दे ऐसे आरोप लगाने वाले जल्दी कानून के कटघरे में आएंगे। निकाय चुनाव पर सवाल पूछने पर रघुवर दास ने कहा कि निर्दलीय चुनाव होने के बावजूद भी भाजपा समर्थित उम्मीदवार होगा और सर्वसम्मति से उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। इस बार जनता बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स का जवाब देगी और भाजपा समर्थित महापौर प्रत्याशी को जिताने का काम करेगी।

पलामू न्यूज Live

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें