बालू तस्कर का दुस्साहस बाल-बाल बचे एसडीओ और सीओ हाइवा से कुचलने का किया गया कोशिश।

झाऱखंड-गढ़वा जिले के अलग-अलग प्रखंडों में बालू की तस्करी धड़ल्ले से चल रही है वहीं अवैध बालू उठाव की सूचना मिलने पर SDO आलोक कुमार और विशुनपुरा CO निधि राजवार जब जांच करने पहुंचे तो बालू माफियाओं ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। सीओ और एसडीओ को कुचलकर मारने की कोशिश की गई। हालांकि उनकी यह प्रयास असफल रही। पुलिस ने सीओ के आवेदन के आधार पर FIR दर्ज कर ड्राइवर अशोक साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला।

सीईओ निधि राजवार को रविवार देर रात अवैध बालू उठाव की जानकारी मिली थी वह मामले की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। जहां हाइवा चालक ने उन्हें कुचलने की कोशिश की लेकिन सीओ के चालक की सूझबूझ के कारण वह बच गई। बालू तस्कर अपनी गाड़ी लेकर भागने लगा सीओ ने करीब 16 किलोमीटर तक उसका पीछा किया और उंटारी पहुंच गई। जहां दूसरी ओर एसडीओ आलोक कुमार सूचना पाकर पहले से ही मौजूद थे और वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। प्रशासन की गाड़ी को देखते हुए हाइवा ड्राइवर और तेज रफ्तार में हाईवा लेकर भागने लगा। हाईवा को रोकने के लिए लगातार कोशिश की गई लेकिन वह सफलता नहीं मिल पाई। जिसके बाद हाइवा चालक ने एसडीओ को भी कुचलने की कोशिश कीया किसी तरह से उन्होंने अपनी जान बचाई। इसके बाद पीछा कर हाईवा गाड़ी चालक को एचपी पेट्रोल पंप के पास प्रशासन ने दबोच लिया फिर उंटारी पुलिस थाने को सौंप दिया गया। पुलिस ने सीओ के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ड्राइवर अशोक साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

झारखंड के इन जिले में होती है बालू की तस्करी।

झारखंड मे बालू मुख्य रूप से गढ़वा,पलामू,देवघर और रांची के घाट और नदियों से उठाया जाता है। पलामू रेंज के लातेहार,रांची रेंज में खूंटी,लोहरदगा,गुमला और सिमडेगा है। हजारीबाग रेंज में हजारीबाग,गिरिडीह,रामगढ़ और चतरा जिला,कोयला रेंज में धनबाद और बोकारो,कोल्हान रेंज में जमशेदपुर,सरायकेला/खरसावां और चाईबासा जिला के अलावा संताल परगना रेंज के देवघर,दुमका,पाकुड़,साहेबगंज,गोड्डा में बालू है इन इलाके में अवैध तरीके से बालू का उठाव होता है।

पलामू न्यूज Live

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें