गढ़वा-रोहतास के दुरी होगी कम दो सौ चार करोड़ की लागत से सोन नदी पर बनाई जा रही है नई पुल।

झारखंड-गढ़वा जिला एवं बिहार के रोहतास जिला के बीच सोन नदी पर केंद्र सरकार पुल बनाने जा रही हैं जिसका शिलान्यास केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 14 नवम्बर 2022 सोमवार को करेंगे। ये डबल लेन पुल का निर्माण दो साल मे करना है ये पुल निर्माण पर 204 करोड़ रूपये खर्च किये जाएंगे। इस पुल को बन जाने से पलामू प्रमंडल गढ़वा,पलामू,लातेहार एवं चतरा जिलें के लोगो को बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के आगे तक जाने में सहूलियत होगी।
वहीं अभी नाव से लोग करते हैं सवारी पुल का निर्माण गढ़वा जिला कांडी प्रखंड के श्रीनगर और रोहतास जिले के पांडुका के बीच होगा। केंद्रीय मंत्री बिहार साइड के पांडुका में शिलान्यास करेंगे सड़क निर्माण के लिए एजेंसी को काम का आवंटन दिया जा चुका है।
अभी लोग नाव से नदी को पार कर एक साइड से दूसरे साइड जाते हैं इसके लिए प्रति व्यक्ति 40 रूपये का भुगतान करना पड़ता है सड़क मार्ग से जाने के लिए गढ़वा पलामू के लोगों को जपला से डेहरी ऑन सोन होते हुए सासाराम जाना पड़ता है जो समस्या से लोगों को अब निजात मिलेगी।