तेल डिपो में लगी भीषण आग,आग की लपटें 40 फीट तक उठी 3 ब्लास्ट हुए।

पटना-बिहार के राजधानी में बेऊर थाने के विशुनपुर पकड़ी 70 फुट के सिपारा स्थित तेल डिपो में दिनांक 7 नवम्बर 2022 दिन सोमवार की देर रात आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया आग की लपटें लगभर 40 फीट की ऊंचाई तक उठने लगी। वहीं डिपो में लगी आग से एक-एक कर 3 ब्लास्ट हुए इसकी गूंज आसपास के दो किलोमीटर तक सुनाई दीया। ये घटना की जानकारी स्थानीय लोगो ने पुलिस और दमकल के टीम को दीया दमकल टीम सूचना मिलने के ढाई घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद दस दमकल की गाड़ियों ने करीब पांच घंटे मे भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया इस घटना से आसपास के लोग काफी दहशत में है। वहीं लाखों की संपत्ति का नुकसान होने की खबर भी सामने आ रही है।

आग की लपटों से अपार्टमेंट की खिड़कियां जली।

स्थानीय लोगों ने बताया कि 7 नवम्बर 2022 की  रात करीब 9 बजे अचानक से तेल डिपो से आग की लपटें निकलने लगी। जबतक हमलोग कुछ समझ पाते तबतक आग पूरे तरीके से फैल चुका था आग लगने से ब्लास्ट भी होने लगे। रह-रह कर हो रहे विस्फोट के कारण अपार्टमेंट के लोगों में दहशत फैल गयी अपार्टमेंट की खिड़कियां जल गयी। हम सुरक्षा को देखते हुए अपने फ्लैट को छोड़ कर बाहर निकल गये हमने तुरंत इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी लेकिन टीम को आने में ढाई घंटे बाद पहुंची। इतने वक्त में आग ने विकराल रूप ले लिया था धुएं के गुब्बार से पूरा इलाका भर गया इस आग से लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

आग कैसे लगा इसकी पता लगा रही है पुलिस।

डिपो के अंदर आग कैसे लगी फिलहाल इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकता है फायर ब्रिगेड इसकी जांच करेगा। डिपो अल्बेस्टर से बना हुआ था और वहां दो-तीन लोग प्रतिदिन रहते थे लेकिन आग लगने की घटना के बाद वे लोग वहां से निकल गये। वहीं डीपो वैध है या नहीं इसकी जांच पुलिस करेगी स्थानीय लोगों ने बताया इस तरह के कई डीपो इलाके में है जिनकी जांच होनी चाहिए। घटना के बाद यह सवाल उठ खड़ा हुआ कि वह डिपो रिहायशी इलाके में कैसे चल रहा था।

पलामू न्यूज Live

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें