लोटवा गांव मे आंगनबाड़ी सेविका चयन दूसरी बार भी रद्द,BDO एवं सुपरवाइजर पर पैसा लेकर चुनाव करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप।

पलामू-नीलाम्बर पीताम्बरपुर प्रखंड अंतर्गत ओरिया पंचायत के ग्राम लोटवा मे आंगनबाड़ी सेविका का चयन ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद दूसरी बार भी रद्द कर दिया गया। बता दें कि तीन नवम्बर 2022 गुरूवार को हीं ओरीया पंचायत के लोटवा गांव मे आंगनबाड़ी सेविका का चयन होना था जिसमें सुपरवाइजर अपर्णा मिश्रा BDO सह CDPO अनिल कुमार ने ग्रामसभा कर चयन करने गए थे। वहीं उस ग्राम सभा में हाई क़्वालीफिकेशन का आया सर्टिफिकेट को उन्होंने कहा कि वन टोला में आ गया है और पोषक क्षेत्र में नहीं है ये कह कर उनलोगो को चयनीत से वंचित कर दिए। लेकिन वहीं पर कम क़्वालीफिकेशन वाले का सेविका में चयन किया जा रहा था जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया जिसके बाद BDO सह CDPO अनिल कुमार ने फिर से चुनाव प्रक्रिया का समय पांच नवम्बर 2022 शनिवार को निर्धारित किया। जब पांच नवम्बर 2022 दिन शनिवार को चुनाव प्रक्रिया करने BDO सह CDPO अनिल कुमार और सुपरवाइजर अपर्णा मिश्रा पहुंचे। लोटवा मे आंगनबाड़ी सेविका ग्राम सभा में  66% मीरा कुमारी एमएससी पल्स B.E.D,विभा कुमारी M.A.51%, अनु कुमारी भारती M.A.51% रहने के बाद भी पूर्णिमा कुमारी B. A. 60% का चयन किया गया। वहीं लोटवा के ग्रामीणों ने बताया की आज तक यहां के ग्रामीणों को ये पता भी नहीं है की वन टोला लोटवा में भी है वन टोला में आज तक न कोई आंगनबाड़ी है और नहीं कोई सेविका,सहायिका है तो कैसे वन टोला बन गया। ग्रामीणों ने लगाया आरोप BDO अनिल कुमार एवं सुपरवाइजर अपर्णा मिश्रा पर पैसा लेकर वन टोला बनाकर लाभुकों का आवेदन रद्द किया और मिलीभगत से चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। ग्रामीणों ने जब BDO सह CDPO अनिल कुमार सुपरवाइजर अपर्णा मिश्रा का घेराव किया तो अनिल कुमार ने कहा की बहाली को कैंसिल कर दिया गया है और पुलिस की मदद से मामला को शांत कराया गया।

अब आगे देखना यह है कि इस गांव में पुनः तीसरी बार भी आंगनवाड़ी सेविका चयन की समय निर्धारित कर ग्राम सभा कर चुनाव किया जाएगा या कागजों पर ही पैसे की बदौलत आंगनवाड़ी सेविका का चयन हो जाएगा इसके लिए देखते रहिए।

पलामू न्यूज Live

नीलाम्बर-पीताम्बरपुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट।

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें