झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पलामू के झाबर पहुंचकर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का जायजा लिया।

पलामू-मेदिनीनगर सदर प्रखंड के पंचायत झाबर में दिनांक 5 नवम्बर 2022 शनिवार को पंचायत मे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत झारखंड के कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का किया उद्घाटन। मौके पर उपस्थित एसी सुरजीत कुमार सिंह सदर बीडीओ श्री अमिताभ भगत,C.O जे.के मिश्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री विक्रम आनंद,जिला परिषद सदस्य श्री मति बासो देवी,C.D.P.O अर्चना सिन्हा,मुखिया संगीता देवी,पंचायत समिति सदस्य पिंकी देवी एवं अंजली देवी उप मुखिया खुशनुमा खातुन उपस्थित थे। शिविर में सावित्री फूलों,किशोरी समृद्धि योजना के तहत दिलशान खातून एवं सबीरा खातून को मंत्री के द्वारा स्वीकृति पत्र एवं छःलोगों को दिव्यांग पेंशन एवं वृद्धा पेंशन की स्वीकृति दी गई एवं कंबल वितरण कराई गई।मंत्री बादल पत्रलेख महोदय ने ग्रामिण लोगों को बुला बुलाकर समस्या पूछे एवं ग्रामीण लोगों से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। बोले सरकार आपके लिए हमेशा खड़ा रहेगी उन्होंने बुजुर्ग माताओं बहनों से आशीर्वाद भी लिया। इसी तरह अलग-अलग विभाग के 16 स्टॉल पंचायत में लगाए गए थे। जिसमें पशुधन से 155 सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना के तहत 82,जन वितरण सम्बधी 40,मनरेगा 15,बिजली,पेंशन, कृषि एवं अन्य विभाग के आवेदन मिलाकर कुल 510 आवेदन प्राप्त हुए। मौके पर उपस्थित श्रीमती ओहमती खलखो,इंद्रेश प्रजापती,डॉ अनूप बिलियन लकडा़,अजय सिह,श्रीमती लिना अग्रवाल,खुशबू सिह,अनिता कुमारी,अभिमन्यु सिंह,मोहम्मद फैयाज,अरमान अनवर,मो० जफर,इमरोज आलम,गोपाल विश्वकर्मा एवं ग्रामीण उपस्थित हुए।

पलामू न्यूज Live

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें