छठ महापर्व का उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर किया गया समापन,पुर्व विधायक ने भक्ति जागरण कार्यक्रम को फिता काटकर किया उद्घाटन।

पलामू-पांकी विधानसभा क्षेत्र के समस्त प्रखंड पंचायत के गांव टोलों में छठ महापर्व त्योहार धूमधाम से मनाया गया।पांकी विधानसभा क्षेत्र के पांकी मनातू तरहसी लेस्लीगंज मे शांति एवं शौहार्द के साथ सम्पन्न हुई छठ पूजा। बताते चलें की छठ पूजा प्रत्येक कार्तिक और चैत माह में की जाति है यह पर्व साल में दो बार मनायी जाती है।
यह छठ पर्व लोकआस्था का महापर्व माना जाता है ये चार दिवसीय त्योहार होता है पहला में नहाय-खाय से शुरू होता है दुसरे मे छोटकी लोहड़ डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर  सांय काल में खरना पूजा किया जाता है। तीसरे दिन बड़की लोहड़ छठ घाट पर डूबते सूर्य को सुप्ला ढ़कनी के साथ दूध से आर्घ दिया जाता है। पुनः चौथे दिन उगते हुए सूर्य को सुप्ला ढ़कनी एवं पूजन सामग्री फल वगैरह के साथ भगवान भास्कर सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समाप्त किया जाता है जो सच्चे मन से ये त्योहार को करता है उसकी मनवांछित फल मिलती है।

पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह क्षेत्र के कई छठ पूजा घाटों पर जाकर भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर पांकी विधानसभा क्षेत्र के सगालीम पंचायत के चांदो पेट्रोल पंप अमानत नदी छठ घाट के पास छठ पूजा कमिटी सगालीम के तरफ से शानदार भक्ति जागरण प्रोग्राम मंच का फिता काटकर उद्घाटन करते हुए। मुख्य अतिथि श्री देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह,सगालिम पंचायत के मुखिया श्री सुनील प्रजापति,तरहसी थाना प्रभारी श्री कर्मपाल भगत, लेस्लीगंज कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शुक्ला,युवा समाजसेवी श्री सुधीर श्रीवास्तव,पूर्व मुखिया प्रत्याशी सह समाजसेवी लक्ष्मण साव,पंचायत समिति सदस्य के सुपूत्र,उपमुखिया सगालिम दिलीप साव एवं छठ पुजा कमिटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण मुख्य रूप से उपस्थित थे। उद्घाटन के पश्चात बारी-बारी से सभी अतिथियों ने अपनी बातें रखीं सभी ने छठ महापर्व के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया। तरहसी थाना प्रभारी कर्मपाल भगत ने सभी दर्शकों एवं ग्रामीणों को अनुशासन में रहकर भक्ति जागरण प्रोग्राम का आनन्द लेने की बात कही । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता पूर्व विधायक श्री देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि छठ मां की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे। सुर्य उपासना का ये छठ पर्व साल में एक बार आता है सभी लोगों को इस भक्ति जागरण कार्यक्रम को सफल बनाने एवं सहयोग करने की जरूरत है। छठी मईया की महिमा अपरम्पार है छठ व्रतियों को कोई कठिनाई न हो इसका सभी लोगों को ख्याल रखने की जरूरत है। सब कोई आपस में एकता पूर्वक मिल जुल कर इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में अपनी अपनी सहयोग बनाए रखें कमिटी ही नहीं सभी लोगों का ये फर्ज है कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके चलता रहे।

पलामू न्यूज Live

प्रेम कुमार का रिपोर्ट

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें