रूद्र शुक्ला झारखंड सरकार के वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री रामेश्वर उरांव जी के प्रतिनिधि बने।

रांची-झारखंड सरकार के वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री आदरणीय श्री रामेश्वर उरांव जी ने अपने प्रतिनिधि के रूप मे पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कोऑर्डिनेटर प्रो विंग रूद्र शुक्ला कमलकेडी़या निवासी को नीलाम्बर पीताम्बरपुर(लेस्लीगंज) प्रखंड के मंत्री प्रतिनिधि बनाया गया है। इस सिल सिले में मंत्री श्री रामेश्वर उरांव के आप्त सचिव संजय कुमार ने पत्र जारी किया है। पत्र की प्रतिलिपि उपायुक्त के माध्यम से जिला आपूर्ति पदाधिकारी,पुलिस अधीक्षक पलामू,अनुमंडल पदाधिकारी को सूचनार्थ प्रेषित की गई है।
आदरणीय वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री रामेश्वर उरांव जी ने मनोनीत करते हुए कहा कि रुद्र शुक्ला मेरे विभाग के प्रतिनिधि के रूप में झारखंड सरकार की बातों को जमीन अस्तर तक लेकर जाएंगे।
साथ ही पांकी विधानसभा क्षेत्र में आम जनता के हक अधिकार के लिए पैनी नजर बनाये रखेंगे जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिल सकेगा। वहीं युवा नेता रुद्र शुक्ला ने परम आदरणीय वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री रामेश्वर उरांव जी को कोटि कोटि धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
साथ ही उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्होंने मुझे अपना प्रतिनिधि बनाएं हैं मैं अपनी ओर से मंत्री जी को प्रतिनिधी बनाने के लिए दिल से आभार ब्यक्त करता हूं।
आदरणीय मंत्री जी ने जो जिम्मेवारी मेरे कंधे पर डाला है उस विश्वास को पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हुए आम जनता के अधिकार के लिए कार्य करूँगा।