आंगनबाडी़ निर्माण कार्य स्थल को लेकर हो रहा हैं विवाद,एक वर्ष पूर्व उसी स्थान पर विधायक ने किया था शिलान्यास।

पलामू-लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी कला पंचायत पीपरा खुर्द में आंगनबाड़ी भवन निर्माण स्थल चयन को लेकर विवाद शुरू हो गया है। भवन निर्माण का काम गांव के आखिरी छोर पर पहाड़ के तलहटी में हो रहा है। वहीं भवन निर्माण का काम करा रहे अभिकर्ता विजय पासवान का कहना है। कि आंगनबाड़ी सेविका संध्या देवी ने भवन निर्माण के लिए जो जगह चिन्हित कर विभाग को प्रस्तावित किया है वहीं माननीय विधायक डॉ शशिभूषण मेहता भी शिलान्यास किया है जबकि आंगनबाड़ी सेविका संध्या देवी ने इस बात से इनकार किया है। पहाड़ी कला के वार्ड सदस्य गिरेन्द्र सिंह,पूर्व वार्ड सदस्य ओमप्रकाश दुबे,चंद्रिका सिंह,योगेंद्र सिंह,सचिन सिंह,पारस लाल,कृष्णा सिंह,दिलीप तिवारी,देवेंद्र तिवारी,गोविन्द तिवारी समेत दर्ज़नो लोगों ने कहा कि विरोध निर्माण कार्य का नही सिर्फ स्थलचयन को लेकर है। ग्रामीणों का कहना है कि जब जमीन गांव के मध्य में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तो निर्माण कार्य बगीचा में होना चाहिए। यहां हर तरह सुरक्षा और सुविधा है जबकि हो रहा निर्माण कार्य वाली जगह पर न सुविधा है न सुरक्षा। साथ ही शिलान्यास वाली जगह से हटकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस बाबत पंचायत के मुखिया पूर्णिमा देवी ने बताया कि पहाड़ी कला में आंगनबाड़ी भवन निर्माण के बाबत विभाग या प्रखंड विकास पदाधिकारी या अभिकर्ता किसी के द्वारा हमे कोई सूचना नही दिया गया है। निर्माण कार्य विकास के प्रतीक है लेकिन निर्माण उपयोगी और सुविधा जनक जगह पर होनी चाहिए। निर्माण कार्य में हो रहे विवाद को देखते हुवे आज लेस्लीगंज पुलिस निर्माण स्थल का मुआयना किया। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वस्तुस्थिति की जानकारी हम उच्चाधिकारियों को दे देंगे वे लोग जैसा उचित समझेंगे करेंगे।

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें