पलामू मे मुखिया एवं शिक्षक के बीच महासंग्राम,दोनों एक दूसरे के खिलाफ थाने में दिए आवेदन।

पलामू-नीलाम्बर पीताम्बरपुर प्रखंड अंतर्गत नवडीहा पंचायत के मुखिया एवं शिक्षक मे महासंग्राम लेस्लीगंज थाने मे दोनों एक दूसरे पर किए प्राथमिकी दर्ज। बतादें की नीलाम्बर पीताम्बर पुर प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि एवं मुखिया संघ अध्यक्ष नवडीहा पंचायत के वर्तमान मुखिया मंदीप मेहता के साथ। कमलपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्कूल के सहायक शिक्षक राकेश चौधरी गाली-गालौज एवं जान से मार देने की धमकी दिया है ये मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर मुखिया मंदीप मेहता ने लेस्लीगंज थाना मे लिखित आवेदन देकर उचित कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में मुखिया ने कहा है कि ग्रामीणों की मौखिक शिकायत मिली की शिक्षक राकेश चौधरी स्कूल से हाजिरी बना कर हमेशा गायब रहते हैं। उन्होंने 11 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार को ग्राम कमलपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण करने 1:25 बजे पहुंचे शिक्षक राकेश चौधरी स्कूल में उस समय मौजूद नहीं थे। फिर उन्होंने  प्रधानाध्यापक से निरीक्षण पंजी मंगाकर अपना हस्ताक्षर व मोहर बना दी। साथ ही प्रधानाध्यापक से हाजरी रजिस्टर मांग कर चेक कर रहे थे इसी बीच 2 बजे सहायक शिक्षक राकेश चौधरी वहा आए और मेरे हाथ से रजिस्टर लूट कर गाली गलौज करने लगे। और बोले की मुखिया गिरी दिखा रहे हो अगर जान बचाना है तो घर में रहो नहीं तो जान गवाना पड़ेगा तुम हमको पहचानते नही हो तुम कही जाओगे तो हमे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस घटना से भयभीत होकर हम फोन के माध्यम से लेस्लीगंज थाना मे घटना के बारे में जानकारी दीए उसके बाद थाना से दल बल भेज कर हमको सुरक्षित वहां से लाया गया। साथ ही  मुखिया मंदीप मेहता ने कहा कि अगर लेस्लीगंज थाना दोषी के उपर उचित कार्रवाई नहीं किया तो हम ये मामला लेकर पलामू पुलिस अधीक्षक के पास जाएंगे। इधर घटना के बारे में शिक्षक राकेश चौधरी ने कहा कि मुखिया भी मेरे साथ बदसलूकी से बात किए थे। तथा मेरी वाइफ भी मुखिया में चुनाव लड़ी थी उसके चलते आपसी रंजिश के कारण इस तरह का मेरे स्कूल में हुआ है। वहीं कमलपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक राकेश चौधरी ने भी नवडीहा पंचायत के मुखिया मंदीप मेहता के खिलाफ लेस्लीगंज थाने मे लिखित शिकायत की है।

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें