पलामू एम.एस.ए.पब्लिक स्कूल में ईद मिलादुन्नबी का जश्न मनाया गया।

पलामू-मेदिनीनगर नगर निगम के पोखराहा खुर्द स्थित एम.एस.ए पब्लिक स्कूल में अकिदत-मुहब्बत व उत्साह के साथ हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैही वसल्लम का जन्मदिन (ईद मिलाद उन नबी) धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय को सजाया गया और स्कूली विद्यार्थियो के साथ- साथ अंजुमन इस्लाही द्वारा निकाला गया मोहम्मदी जुलूस का स्वागत कर उनके बीच भी मलिदा,बिस्किट,मिक्चर,टाॅफी एवं इस्लामिक झंडा,बैच यादी का वितरण किया गया। वहीं मौके पर मोहम्मद साहब के उपदेशों से छात्र-छात्राओ को रूबरू कराते हुए स्कूल संस्थापक सह अध्यक्ष मों शफीक अंसारी ने कहा कि आज ही के दिन 570 ई• मे मक्का शहर में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश हुआ था। उनके पिता का नाम अब्दुल्लाह और माता का नाम आमना था और मुहम्मद साहब के विलादत (जन्म) के उपलक्ष्य में यह त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है।
शिक्षक अफजल शफीक ने कार्यक्रम के बीच-बीच मे हुजूर की आमद मरहबा,सरकार की आमद मरहबा,रसूल ए खुदा अल्लाह-अल्लाह आदि के नारे बुलंद किए और हुजूर की बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर उपस्थित पोखराहा कि पुर्व उपमुखिया गुलशन खातून ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद के उत्तराधिकारी ‘खलीफा’ कहलाते थे और 24 सितंबर 622 ई• को पैगंबर के मक्का से मदीना की यात्रा इस्लाम जगत मे हिजरी सवंत के नाम से जाना जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रिंसिपल सुनीता प्रसाद,शिक्षक सत्यनारायण प्रसाद,हदीस अंसारी, प्रवीण तिवारी,अमरेश गुप्ता,रोशनी ओश्गा,नेहा कुमारी, मधु मनीषा,घुंघरू सिंह,बसीर अंसारी,खुश्बू सोनी,देविका शुक्ला,मुस्कान सिंह,विजय यादव,सैजरा बीबी,रोहन मेहता,गुलशन खातून,अभय गिरी,मयूर एक्का सभी छात्र एवं छात्राएं एवं उपस्थित सभी अभिभावकगण का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें