नीलाम्बर पीताम्बरपुर के जगतपुरवा मोड़ के समीप कोयला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा।

पलामू-नीलांबर पीतांबरपुर लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पांकी मेदिनीनगर मुख्य पथ जगतपुरवा मोड़ के समीप कोयला लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। किसी तरह का कोई हताहत की सुचना नहीं है। यह घटना रात्रि करीब 2 बजे की है। बतादें की ट्रक पांकी निवासी धेरु यादव की बताई जा रही है।
ट्रक कुण्डी मगध कॉल से कोयला लेकर रेहला जाने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलटा। सुचना मिलते ही लेस्लीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच घटना स्थल का जायजा लिया।