एम.एस.ए पब्लिक स्कूल मे हुुआ शानदार जलसा मिलाद शरीफ का प्रोग्राम।

पलामू-मेदिनीनगर की सरजमी पर एम.एस.ए पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय जलसे ईद मिलाद उन नबी का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में मुस्लिम अकीदतमंदों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम का आयोजन पलामू स्थित एम.एस.ए पब्लिक स्कूल के संस्थापक सह अध्यक्ष मास्टर मों.शफीक अंसारी द्वारा किया गया था।
जलसा में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए पीर-ए-तरीकत हजरत अलामा व मौलाना मुफ्ती शमसुदीन बेहरायीची, मौलाना मुफ्ती मोजीबुल्ला साहब,मौलाना महताब जेयायी साहब,मौलाना जुबेर साहब,मौलाना वसीम साहब, मौलाना जसीम कारी साहब,मौलाना बदरुजमा साहब, मौलाना मुस्ताक साहब,मौलाना आलमगीर रीजवी सहित कई अन्य मौलानाओं ने अपनी तकरीर पेश करते हुए लोगों को दीन धर्म की जानकारी देते हुए पवित्र ग्रंथ कुरान में बताए गए बातों को अपने जीवन में उतारने की अपील की। कार्यक्रम में करीब आधा दर्जन गाँव हरतुआ, पोखराहा खुर्द, झाबर, चाँदो, नेउरा, खनवां,दीही मुरूप व लातेहार से बड़ी संख्या मे अकीदतमंद उपस्थित हुए। जलसा के मुख्य वक्ता पीर-ए-तरीकत हजरत अलामा व मौलाना मुफ्ती शमसुदीन बेहरायची ने अपनी तकरीर पेश करते हुए लोगों को दीन धर्म की जानकारी देते हुए पवित्र ग्रंथ कुरान में बताए गए बातों को अपने जीवन में उतारने की अपील की। मौलाना महताब जेयायी ने एम.एस.ए विद्यालय मे पढ़ने वाले बच्चों का जैक बोर्ड मे बेहतर रिजल्ट आने का खुशी प्रकट करते हुए समाजिक एकता व समाज में फैली कुरीतियों पर प्रकाश डालते हुए समाज के लोगों को जागरुक किए। कार्यक्रम मे हाजी हफीज साहब, हाजी नेयाज साहब,हाजी ताजुदीन साहब,हाजी जलील साहब,तंजीमुल अंसार कमेटी के सदर अशफ़ाक अहमद ,खलील मास्टर,समशेर आलम,मनसुर हुसैन,जलाल अंसारी,जैनूल अंसारी,मुकतार अंसारी,सुलेमान अंसारी, सहजाद मियां,रमजान अंसारी,गुलजार अंसारी,मुस्तफा अंसारी,ऐनुल अंसारी,कियामुद्दिन अंसारी,जावेद खान सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें