देश के आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों की सहादत स्थल पर कचरा का अंबार लगा हुआ है-कमेश सिंह चेरो।

पलामू-नीलाम्बर पीताम्बरपुर प्रखंड के एआईडी भवन में शहीद नीलाम्बर पिताम्बर निर्माण संघर्ष समिति का बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता हुल झारखंड क्रांति दल के नेता कामरेड चंद्रधन महतो ने किया इस बैठक में कई महत्व पूर्ण निर्णय लिया गया। जिसमे 2 अक्टूबर को नीलाम्बर पीताम्बरपुर गांधी चौक के समीप एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम रखा गया है। वहीं 10 जनवरी को शहीद नीलाम्बर पीताम्बर के जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में भाकपा माले के प्रभारी कमेश सिंह चेरो ने कहा कि लेस्लीगंज का नाम बदल कर नीलाम्बर पीताम्बरपुर कर दिया गया किन्तु उनके सहादत स्थल पे कचरा का अंबार लगा हुआ है। एक तरफ अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है मोदी जी के जन्मदिन का पखवाड़ा मनाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इस देश की आजादी देने वाले वीर सपूतों की सहादत स्थल पर कचरा भरा हुआ है। उनके नाम की एक भी प्रतिमा नही लगा है जो क्षेत्र के प्रतिनिधि इस जिले के प्रशासनिक व्यवस्था है उनके प्रति उदासीनता है। इस बैठक में कमेश सिंह चेरो,नर्वदेश्वर सिंह,शिव नाथ महतो,छोटू मेहता,रीना देवी,नंदनी कुमारी,जंगली महतो,बीदेशवरी मेहता,शत्रुघ्न आजाद,उमेश मेहता,मनोज कुमार,रवि पाल यादि शामिल थे।

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें