बच्चों को हर क्षेत्र मे अव्वल बनाना पहला प्राथमिकता-मों शफीक अंसारी।

पलामू-मेदिनीनगर शहर से शटे पोखराहा खुर्द स्थित एम.एस.ए पब्लिक स्कूल में आज शिक्षक अभिभावक गोष्ठी (ptm) एवं विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस विज्ञान प्रदर्शनी तथा पैरेंट्स टिचर मिटिंग में करीब सैकड़ो अभिभावक उपस्थित थे। सभी ने
बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया व बच्चों की हौसला अफजाई की व बेहतर प्रदर्शन हेतु स्कूल प्रबंधक व बच्चों को बधाई दी। इसके उपरांत विद्यार्थीयों के विकास हेतु शिक्षक अभिभावकों के बीच गहराई से मंथन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल संस्थापक सह अध्यक्ष शफीक अंसारी ने बच्चों के विकास पर जोर दिए और बोले बच्चों कि सफलता मे विद्यालय के साथ-साथ अभिभावक का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस मौके पर प्राचार्य सुनिता प्रसाद ने अभिभावकों से अनुरोध किए कि बच्चो को लंच मे जंक फुड ना देकर घर का बना हेल्थी भोजन देकर भेजें और अपने बच्चों का स्कूल डायरी प्रतिदिन चेक करें स्कूल द्वारा मिले गृह कार्य बनानें के बाद अपना सिग्नेचर करें। शिक्षक अफजल शफीक ने कहा कि बच्चों के स्वार्गीण विकास को लेकर विद्यालय प्रबंधन हमेशा तत्पर है। इस मौके पर उपस्थित अभिभावक समीर अंसारी,जैनूल अंसारी,नागेंद्र प्रसाद, अनुराग पासवान,बसंती देवी,युनुस सिद्दिकी,मनोज उरांव, गौखुल राम,समीर लकड़ा,पंचम पासवान,सबाना खातुन, जैनुल अंसारी,आलमगीर अंसारी सहित सैकड़ो अभिभावक अपना विचार प्रकट किए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक प्रवीण तिवारी,अफजल शफीक,अमरेश गुप्ता,रोशनी ओश्गा,नेहा कुमारी,मधु मनीषा ओश्गा,खुशबु सोनी,घूंघरू सिंह,देविका शुक्ला,मुस्कान सिंह,विजय यादव,सैजरा बीबी,रोहन मेहता,गुलशन खातुन,अभय गीरी,मयूर एक्का ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें