पलामू के टीवीएस शोरुम मे भीषण आग लगने से करोड़ों की नुकसान,शोरूम मालिक की मां शारदा की दम घुटने से मौत।

पलामू-मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) दो नंबर टाउन टीवीएस शोरूम में आग लगने से करोडो़ की नुकसान दम घुटने से एक महिला की मौत। जिला मुख्यालयन के दो नंबर टाउन इलाके में अवस्थित शारदा टीवीएस मोटरसाइकिल के शोरूम में बीती रात आग लग गई इस अगलगी की घटना में एक वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया वहीं करीब तीन सौ  के लगभग मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई। बताते चलें 8 सितम्बर 2022 गुरूवार कि देर रात्रि 11 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट से टीवीएस शोरूम में आग लग गई शोरूम के ही पीछे गाड़ियों का गोदाम एवं सर्विस सेंटर था करीब 3 तल्ले में बना गोदाम और सर्विस सेंटर बुरी तरह जल कर खाक हो गया। यह शोरूम”शारदा टीवीएस”सतीश कुमार साहू का बताया जा रहा है इस अगलगी की घटना में सतीश कुमार साहू की माता शारदा देवी की दम घुटने से मौत हो गया। उन्हें मेदिनीनगर एमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।वहीं आग लगने के कारण परिवार के दो बच्चे सतीश साहू के पिता और उनके घर की महिलाएं भी हुई हैं घायल। टीवीएस शोरूम के सबसे ऊपरी ताला मे शोरूम मालिक अपने फैमिली के साथ रहते थे। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि आग लगी की घटना की जानकारी देने जैसे ही वृद्ध महिला शारदा देवी ऊपर गई जहरीले धुएं की चपेट में आ गई प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि आग इतनी भयावह थी की पांच दमकल की टीमों को लगना पड़ा इसमें लातेहार से आई दमकल टीम की भूमिका काफी सराहनीय रही है।गुरूवार की रात्रि 11 बजे लगी आग पर अब काबू पा लिया गया है इस अगलगी की घटना में नई मोटरसाइकिल ओके अलावा ग्राहकों की सर्विस के लिए आई मोटरसाइकिल भी शामिल हैं। शारदा टीवीएस शोरूम मे भीषण आग लगी घटना की जानकारी सुन कर आज प्रदेश के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी भी पहुंचे। घटना की जैसे ही खबर मिली टीओपी 2 के प्रभारी रुद्रानंद सरस अपने दल बल के साथ तैनात हैं।

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें