एक करोड़ रुपये के सोना लूटेरों ने मुथूट फाइनांस के कार्यालय लूटने गए मुठभेड़ मे एक की मौत दो गिरफ्तार अन्य फरार।

झारखंड-धनबाद जिले के बैंक मोड़ स्थित मुथूट फाइनांस के कार्यालय में लूट की मंशा से घुसे लुटेरों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। एक लुटेरे को पुलिस की गोली लगी उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो पकड़े गए हैं। मौके पर अफरातफरी की स्थिति बनी हुई हैं दोनों ओर से फायरिंग जारी है। बताया जा रहा है कि दस की संख्या में लुटेरे थे। इस संबंध में एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में एक अपराधी मारा गया है दो पकडे़ गये और दो अपराधी आसपास कहीं छिपे हुए हैं,जिसकी तलाश की जा रही है। जाहिर है यदि दस की संख्या में लुटेरे थे तो पांच फरार होने में सफल रहे हैं।
थाना से महज डेढ़ सौ मीटर दूर है मुथूट फाइनेंस का कार्यालय।
धनबाद के बैंकमोड़ गुरूद्वारा के निकट स्थित मुथूट फाइनेंस कार्यालय बैंकमोड़ थाना से महज डेढ़ सौ मीटर पर स्थित है जहाँ मंगलवार को कार्यालय के खुलते ही डकैत अंदर घुसगए मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वो मौके पर पहुंच गए पुलिस को देखते ही अपराधी भागने के फिराक में थे। इस दौरान पुलिस एक अपराधी को गोली मार दी गोली लगते ही वह वहां गिर पड़ा फायरिंग की आवाज सुन भारी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गये एक अपराधी के गिरने के साथ ही लुटेरों में अफरातफरी मच गई और तीन पकड़े गए।
दो दिन पहले ज्वेलरी दुकान में की थी लूटपाट।
सूत्रो के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार धनबाद बैंक मोड़ मुथूट फाइनेंस में लूटने पहुंचे अपराधी बीते शनिवार को धनसार चौक स्थित गुंजन ज्वेलर्स में पिस्टल की नोक पर करीब एक करोड़ रुपये के दो किलो से अधिक सोने के आभूषण लूट लिये थे। इस दौरान अपराधियों ने दुकान के संचालक पुत्र अर्चित अग्रवाल को गोली मार दी थी और गार्ड राजेश कुमार महतो को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। पांच की संख्या में पहुंचे अपराधी ज्वेलरी दुकानदार अर्चित को विरोध करने पर हाथ में गोली मार दी थी वही गार्ड को भी बंधक बना लियाथा।एसएसपी संजीव कुमार,बैंक मोड़ पुलिस थाना के प्रभारी पीके सिंह घटनास्थल पर डटे हैं मौके पर सैकड़ों लोग भी जमा हो गए हैं जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई वहीं इलाके की दुकानों को बंद करवा कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
धनबाद शहर में एक सप्ताह के भीतर अपराधियों का यह दुसरा बड़ा दुस्साहस है।
इसके पहले बीते 3 सितंबर को धनसार स्थित गुंजन ज्वेलर्स में सरेआम एक करोड़ की डकैती हुई थी अपराधियों ने धनसार पुलिस स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित गुंजन ज्वेलर्स से एक करोड़ रुपये से अधिक का सोना लूट लिया था। इस मामले में धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने जहां खुद रविवार को घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की और पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी ली थी। वहीं इस मामले को लेकर धनबाद के जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स और सर्राफा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष चेतन गोयनका बैंकमोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया,धनबाद मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष कृष्ण अग्रवाल,बैंक मोड़ चैंबर के महासचिव प्रमोद कुमार गोयल समेत अन्य व्यवसायियों ने धनबाद एसएसपी से मामले अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और लूटे गए सामान की रिकवरी की मांग की गई।
धनबाद के व्यवसायियों ने पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है यदि इस मामले का उद्भेदन अगले 03 दिनों में नहीं हो पाया तो तमाम व्यापारिक संगठनों ने संयुक्त रूप से सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दी है।