श्री विष्णु मंदिर में धूम धाम से मना श्री कृष्ण जन्माष्टमी,हाई क्वालिटी CCTV और Visitor’s Book का हुआ लोकार्पण।

पलामू-मेदिनीनगर शहर के अतिविशिष्ठ श्री विष्णु मंदिर में लगातार 88वें वर्ष भी धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। विधि विधान से मंदिर के मुख्य पुजारी कमल किशोर ने रात्रि 12 बजे मंदिर में महाआरती की और भगवान को भोग निवेदित किया गया। जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए शहर के हजारों भक्तगण मंदिर पहुंचे और महाप्रसाद ग्रहण किया वहीं इस जन्माष्टमी महोत्सव में गायक उमाशंकर मिश्रा और उनकी टीम ने भक्ति जागरण से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कोलकाता से आयी राधा-कृष्ण की झांकी और मंदिर का 90 साल पुराना फव्वारा भी आकर्षण का केन्द्र रहा कार्यक्रम में ट्रस्ट की ओर से आये महानुभावों के साथ-साथ ट्रस्ट के पूर्व न्यासीगण एवं दानदाताओं को सम्मानित किया गया।
वहीं इस जन्माष्टमी महोत्सव को यादगार बनाने के लिए मंदिर के Visitors Book और CCTV का भी लोकार्पण किया गया। एसपी चंदन सिन्हा ने हाई क्वालिटी CCTV अधिष्ठापन पर ट्रस्ट का आभार जताया और कहा की इस से प्रशासन को भी काफी फायदा मिलेगा।
कार्यक्रम में मेयर अरूणा शंकर,डिप्टी मेयर मंगल सिंह, एसपी चंदन कुमार सिन्हा,एसडीएम राजेश कुमार साह, डीएसपी सुरजीत कुमार,एनडीसी शैलेश कुमार,सीओ जेके मिश्रा,थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभय सिन्हा,पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी,प्रमोद अग्रवाल,युगुल किशोर,मनोज सिंह, रामनरेश सोनी,ध्रुव अग्रवाल।
ट्रस्ट की अध्यक्ष सुचित्रा अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता (बब्लु गुप्ता),सह सचिव श्रवण कुमार सोनी,कोषाध्यक्ष अभय कुमार,न्यासी विजय कुमार,उमेश कुमार अग्रवाल,नवीन कुमार गुप्ता (लालबाबू),सतीष कुमार दुबे,प्रदीप कुमार एवं महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।