पलामू में 25 सौ किलो मीटर साइकलिंग कर इतिहास रचा सुतत्व,पुलिस लाइन स्टेडियम में आयुक्त ने किया सम्मानित।

पलामू-मेदिनीनगर निवासी 11 वर्षीय सुतत्व ऋजु ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए 2500 km. की साइकलिंग पूरी करके पलामू जिले में नया रिकॉर्ड कायम किया है। आजादी के अमृत महोत्सव मे वर्ष की शुरुवात में 26 जनवरी 2021 से पलामू क्लब के प्रांगण से ‘जंगल बचाओ’ एवं ‘स्वस्थ भारत” के संदेश के साथ साइकलिंग की नयी शुरुआत करने वाले सुतत्व मे लगातार 76 किमी साइकलिंग का रिकॉर्ड बनाया था। इस क्रम को बरकरार रखते हुए ठण्ड ,गर्मी, बरसात हर मौसम में अपने कड़े अभ्यास एवं जज्बे से ऋजु ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुल 2500 किमी. की साइकलिंग पूरी कर पूरे पलामू को अचंभित कर दिया। पुलिस स्टेडियम,मेदिनीनगर में 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में पलामू के आयुक्त जटाशंकर चौधरी के द्वारा सुतत्व के इस प्रशंसनीय कार्य हेतु प्रशस्ती पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित करते हुए सभी पदाधिकारियो ने उसे और आगे बढ़ने का और पलामू का नाम साइकलिंग की दुनिया में नई ऊंचाइयों तक ले जाने का विश्वास जताते हुए आशिर्वाद दिया। सुतत्व के पिता सौमित्रो बोराल ने बताया कि उनका पुत्र सुतत्व ऋजु ऑक्सफोर्ड स्कूल के वर्ग 6 का छात्र है बचपन से ही उसे साइकलिंग का शौक था। 8 वर्ष की उम्र में पहली बार उसने मेदिनीनगर से बेतला तक की साइ‌कलिंग की थी। अब वह प्रतिदिन सुबह 3:30 बजे से जगकर स्कुल जाने से पहले साइ‌कलिंग की प्रेक्टिस करता है। उसकी इच्छा अपने देश की ओर से साइकलिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक लाने की है। इसके लिए उसके माता पिता खेलगांव,राँची में साइकलिंग एकेडमी में उसके नामांकन कराने हेतु प्रयासरत हैं।

पलामू न्यूज़ Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज़ Live एस के रवि

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें