पलामू उपायुक्त के मौजूदगी मे निकाली गई तिरंगा रैली,देशभक्ति नारों से गूंजा समाहरणालय परिसर ।

पलामू-मेदिनीनगर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा हर-घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकली गयी। शनिवार को पलामू के उपायुक्त ए दोड्डे,उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज,जनसम्पर्क उप निदेशक आनंद ने संयुक्त रूप से रैली को समाहरणालय परिसर से रवाना किया। उपायुक्त ने कहा की सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तत्वावधान में जिस तरह कलाकारों ने आजादी के गुमनाम शहीदों की झांकी तैयार किया है वो सराहनीय है। उप निदेशक आनंद के निर्देशन में तैयार इस झांकी में मासूम आर्ट ग्रुप के कलाकार गिरेन्द्र यादव,सचिन पाठक,उज्जवल सिन्हा,राज प्रतिक व आदित्य कुमार ने क्रमशः पीताम्बर,नीलाम्बर,रंगलाल भेदिया, भोज व भारत बन कर लोगो को प्रभावित किया।
रैली का नेतृत्व मुनमुन चक्रवर्ती,शालिनी,विलिंगना किंडो,रुकसाना व मनीषा ने किया.पलामू के आजादी पर आधारित गीत की प्रस्तुति सिकंदर व आनंद रवि ने दी वहीं संतन कुमार के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।