मेदिनीनगर स्थानीय शाह मुहल्ला स्थित 786 कमिटी के कार्यालय का उद्घाटन किया गया,डीजे बजाए लेकिन वॉल्यूम रखे लिमीट मे-मुमताज खान।

पलामू-मेदिनीनगर स्थानीय शाह मुहल्ला स्थित 786 कमिटी के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के मुख्य सरपरस्त मुमताज अहमद खान एवं नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मुमताज खान,मनोज सिंह,मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के जेनरल खलीफा जीशान खान, अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमिन के पलामू सदर मुस्तफा कमाल,अंजुमन इस्लामिया कमिटी के पलामू सदर गुलाम गौश उर्फ गुड्डू खान,पूर्व पलामू सदर हाजी शमीम अहमद उर्फ ललन,पूर्व जेनरल इस्राईल आजाद उर्फ मिन्टू,राजा साहेब बस के मालिक असगर हुसैन,मो.नेयाजू,पूर्व पार्षद मो.कलाम,जेएमएम जिला सचिव सन्नू सिद्दीकी,कमाल खान उर्फ पप्पू,समाजिक कार्यकर्ता सन्नू खान (हुरलौंग), इंतेजामिया कमिटी के मीडिया प्रभारी राशिद बक्शी, इमाम राईन,शमशेर खान,जफर महबूब समेत कमिटी के लोगों को पगड़ीपोशी कर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता 786 कमिटी के खलीफा सह मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के नायब खलीफा अमजद खान व संचालन शहरेयार अली ने किया।
मुख्य अतिथि मुमताज खान ने कहा कि मुहर्रम सालों से मनाते आ रहे है हमारे पूर्वज भी मुहर्रम का त्योहार हमेशा मनाते आए है। उन्होंने कहा कि 786 कमिटी समेत तमाम कमिटीयों से अपील की है कि मुहर्रम में डीजे बजाएं लेकिन साउंड का बेस और वॉल्यूम को लिमीट में रखा जाए। ताकि किसी भी बुढ़े, बुजूर्ग बीमार व्यक्ति,हार्ट पेशेंट को परेशानियां न हो। हम सब त्योहार हुसैन रजीअल्लाहे ताला अन्हों के याद में मनाते है। जनाब मुमताज खान ने कहा कि हुसैन र॰अ॰ ने कर्बला के मैदान में इस्लाम और इंसानियत को बचाने के लिए लड़ाई लडे थे।

पलामू न्यूज़ Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज़ Live एस के रवि

झारखंड के सभी जिलों से संवादाताओं की आवश्यकता है किसी भी प्रकार की विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें।

संपर्क सूत्र-9608122844,8084737109

Website-palamunewslive.com

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें