झारखंड राँची में महिला दरोगा की गौ-तस्करों ने वाहन से कुचलकर की हत्या,वाहन चालक गिऱफ्तार अन्य की तलाश जारी।

रांची-झारखंड वाहन जांच के दौरान संध्या टोपनो नाम की एक महिला सब-इंस्पेक्टर की कथित तौर पर मौत के कुछ घंटों बाद। झारखंड पुलिस ने बुधवार को आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी कौशल किशोर ने आज एएनआई के साथ एक विशेष बातचीत में कहा,हमें तुपुदाना चौकी क्षेत्र से सूचना मिली कि गुमला से आ रहा एक संदिग्ध वाहन रांची पहुंच रहा है। इस प्रकार,उप-निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस जांच संध्या टोपनो को इलाके में तैनात किया गया था। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे आरोपित को पकड़ने की कोशिश कर रही है। यह घटना सब-इंस्पेक्टर के साथ हुई जब वह इस वाहन को रोकने की कोशिश कर रही थी। घायल होने के बाद,उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वाहन को हिरासत में ले लिया गया है और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

विस्तार से समझीए मामला क्या है।

राँची में महिला दरोगा की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई यह मामला जिले के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुन्दू का है जहां वाहन चेकिंग के दौरान 2018 बैच की दरोगा संध्या टोपनो को पशुओं से लदा पिकअप वैन के चालक ने कुचल दिया जिससे दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई।यह घटना बुधवार की अहले सुबह 3:00 बजे के आसपास हुई है,घटना की सूचना मिलने के बाद वरीय पुलिस अधिकारी पहुँचे थे। मौके पर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा,धुर्वा और जगरनाथपुर थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी पहुंचकर दरोगा के शव को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक गौ तस्कर सिमडेगा से पिकअप वैन में तस्करी के लिए पशुओं को ले जाने की सूचना सिमडेगा पुलिस को मिली सिमडेगा के बसिया थाना पुलिस ने पिकअप वैन का पीछा किया। पशुओं से लदा पिकअप वैन चालक गाड़ी लेकर भागना शुरू किया इसकी सूचना खुंटी पुलिस को दी गई खूँटी पुलिस ने रात में नाका पर चैकिंग लगाया वहां से चकमा देकर राँची की ओर भागा। उसके बाद सिमडेगा पुलिस ने सूचना राँची पुलिस को दी राँची पुलिस ने खूंटी राँची सीमा के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुन्दू के पास चैकिंग लगाया इसी बीच करीब 3 बजे बड़ी तेजी से एक सफेद रंग का पिकअप वैन आते दिखा। चैकिंग पोस्ट पर सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो दलबल के साथ तैनात थी गाड़ी को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने गाड़ी महिला दरोगा के उपर चढ़ाते हुए भागने लगा दरोगा की मौके पर हीं मौत हो गई। वहीं कुछ दूरी पर गश्ती दल ने पिकअप वैन गाड़ी को दबोच लिया बताया जाता है कि गाड़ी से कई तस्कर कूदकर भागने मे सफल रहे वहीं चालक पुलिस की गिरफ्त में है अन्य की तलाश जारी है।

रांची एसएसपी कौशल किशोर ने कहा।

 गिरफ्तार आरोपियों ने पहले भी सरकारी कार्यों में सेंध लगाने की कोशिश की थी। वाहन के अंदर एक और व्यक्ति मौजूद था,जिसकी लगातार तलाश की जा रही है। कोशिश होगी कि जल्द से जल्द जांच पूरी की जाए और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाई जाए। आरोपी निगार खान ने सरकारी कामों में भी सेंध लगाने की कोशिश की। रांची एसएसपी कौशल किशोर ने कहा की
मामले में आगे की जांच की जा रही है।

 पलामू न्यूज़ Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज़ Live एस के रवि

झारखंड के सभी जिलों से संवादाताओं की आवश्यकता है किसी भी प्रकार की विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें।

संपर्क सूत्र-9608122844,8084737109

Website-palamunewslive.com

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें