जिले के सभी बीएलओ घर-घर जाकर सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों का करें सर्वेक्षण-उपायुक्त।

पलामू-मेदिनीनगर जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मेदिनीनगर चैनपुर विश्रामपुर हुसैनाबाद छत्तरपुर व हरिजरगंज के योग्य व्यक्तियों को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा जिले में पेंशन से वंचित जरूरतमंदों को सर्वजन पेंशन से जोड़ने हेतु 8 जून से 8 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कई लोगों को योजना से जोड़ा जा चुका है लेकिन अभी भी हज़ारों लोग इस योजना से वंचित हैं ऐसे में सभी संबंधित पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में कोई भी जरूरतमंद पेंशन से वंचित न रह जाये।

बीएलओ घर-घर जाकर सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों का करेंगे सर्वेक्षण

जिले के सभी प्रखंडों के सभी योग्य व्यक्तियों को सर्वजन पेंशन का लाभ मिले इसके लिए उपायुक्त श्री रंजन ने सभी बीएलओ को घर-घर जाकर सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों का सर्वेक्षण करने हेतु निर्देशित किया है एवं इसकी मॉनिटरिंग संबंधित बीडीओ द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत सेवक,बीएलओ,व सेविका/सहायिका योग्य व्यक्ति से फॉर्म भरवा कर ब्लॉक में जमा कराएंगे जिसके पश्चात संबंधित लाभुक का पेंशन स्वीकृत कर दिया जाएगा,उपायुक्त ने आगामी 8 जुलाई तक सभी पात्र व्यक्तियों को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ने की बात कही है।

उपायुक्त ने सभी योग्य लाभुकों से अपना पेंशन बनवाने की अपील की

उपायुक्त ने सभी योग्य लाभुकों से अपना सर्वजन पेंशन योजना का फॉर्म भरने व जमा करने की अपील की है उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार घर बैठे आपका पेंशन बनाया जा रहा है ऐसे में आप सभी आवश्यक कागजातों के साथ अपने बीएलओ,सेविका/सहायिका से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के दृष्टिकोण से जिले में लगभग 46 हज़ार से अधिक ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी उम्र 60 से अधिक है लेकिन वो पेंशनधारी नहीं है ऐसे सभी व्यक्तियों को चिन्हित एवं सत्यापित करते हुए सभी योग्य व्यक्तियों को सर्वजन पेंशन से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि जिनकी उम्र 60 से अधिक है और वो कर दाता नहीं है साथ ही विधवा व एकल महिला,आदिम जनजाति,व एचआईवी एड्स से पीड़ित लोगों को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़े जाने का प्रावधान है।

Website-palamunewslive.com

जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः-06562-228008 तथा 9065016304

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें