मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

झारखंड-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों पर पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)सह उपायुक्त शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को सभी पदों के निर्वाची पदाधिकारियों,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों,थाना प्रभारियों,के साथ एनआईसी के सभागार से वर्चुअल रूप से बैठक की।वहीं एनआईसी के सभागार में उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज,उप निर्वाचन पदाधिकारी सह पंचायती राज पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह,सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रणबीर सिंह समेत अन्य लोग जुड़े थे। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिले में तृतीय चरण के पंचायत निर्वाचन में सबसे अधिक प्रखंडों में मतदान होना है।उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में मतदान करवाना हम सबके लिये चुनौती भरा कार्य है ऐसे में सभी निर्वाची पदाधिकारी क्लस्टर एवं मतदान केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधाएं अवश्य रूप से उपलब्ध करवायें।उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि आप सभी अवगत हैं कि कल हमारे जिले में मतदान कराकर लौट रहे एक मतदान कर्मी का देहांत हो गया ऐसी हृदयविदारक घटना जिले में दोबारा न हो यह हम सबको मिलकर सुनिश्चित करना है।

कोई भी मतदानकर्मी अपनी तबियत खराब करने को लेकर शिकायत करे तो वैसे कर्मियों को तुरंत रिप्लेस करें:उपायुक्त

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि मतदान के दिन अगर कोई भी कर्मी अपनी तबियत खराब करने की शिकायत करे या लू लगने की बात करें तो ऐसे कर्मियों को तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाना सुनिश्चित करें एवं उनकी स्थान पर रिज़र्व से कर्मियों को लगाना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि बूथ पर मतदान कराने वाले मतदान कर्मियों के सुरक्षा की जिम्मेवारी हमारी है।

क्लस्टर मैनेजमेंट पर विशेष फोकस करने के निर्देश

वर्चुअल बैठक में उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को क्लस्टर मैनेजमेंट पर विशेष रूप से फोकस करने की बात कही।उन्होंने सभी क्लस्टर पर जनरेटर की व्यवस्था निश्चित रूप से करने की बात कही।इसके अलावे पेयजल एवं भोजन की भी व्यवस्था हमेशा तैयार रखने की बात कही।उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के मद्देनजर काउंटिंग के टेबलों की संख्या को भी बढ़ाया जायेगा।

फ़ोर्स को अनावश्यक रूप से पैदल चलाने से बचे:एसपी

बैठक में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों व थाना प्रभारियों के फ़ोर्स को अनावश्यक रूप से पैदल चलाने से परहेज़ कराने पर बल दिया।उन्होंने क्लस्टर से मतदान केंद्र की दूरी को कम से कम रखने की दिशा में कार्य करने पर बल दिया।उन्होंने कहा की जहां तक संभव हो,पक्की सड़क हो,सुरक्षा का कोई थ्रेट न हो तो ऐसे स्थानों पर फोर्स को वाहन से आवागमन कराने की कृपा करे।

पलामू न्यूज़ Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज़Live,एस के रवि

झारखंड के ताजा खबरों को सबसे पहले देखने के लिए पलामू न्यूज Live को सब्सकराईब करें और बेल वाला घंटी को दबाएं लाईक और शेयर करना ना भूले।

किसी भी प्रकार की विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें।

संपर्क सूत्र-9608122844,8084737109

website-palamunewslive.com

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें