पहला चरण का मतदान 14 मई से किया जाएगा,पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन है अलर्ट

पलामू त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के प्रथम चरण का चुनाव 14 मई 2022 को है। मतदान प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगा। मतदान के समय मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य किया गया है। जिन मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वरा मतदाता पहचान पत्र (एपिक) उपलब्ध कराए गए हैं। मतदाताओं की पहचान उनकी एपिक के माध्यम से की जाएगी। यदि किसी मतदाता के पास फोटो पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है, तो उसकी पहचान आयोग द्वारा निर्धारित 12 वैकल्पिक दस्तावेजों के माध्यम से की जाएगी। मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र (एपिक) कार्ड लेकर ही मतदान केन्द्र पर मत देने के लिए पहुंचना होगा। इसे नहीं रहने की स्थिति में निर्धारित 12 वैकल्पिक दस्तावेजों के माध्यम से अपने मतों का प्रयोग कर सकते हैं।
मत देने के लिए इन दस्तावेजों का प्रयोग कर सकते हैं मतदाता
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया मतदता पहचान पत्र(इपिक), आयोग द्वारा जारी प्रमाणिक फोटोयुक्त मतदाता पर्ची, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य/केन्द्र सरकार, सर्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रम, स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर फोटोयुक्त पासबुक, आयकर पहाचन पत्र (पैन कार्ड), आधार कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एन0पी0आर), महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जारी फोटोयुक्त जाॅब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट कार्ड), फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज के आधार पर अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शशि रंजन ने सभी मतदाताओं से अपील किया है कि वे अपने संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचे और मतदान अवश्य करें। उन्होंने मतदाताओं, प्रत्याशियों एवं अभिकर्ताओं से भी अपील किया है कि मतदान कार्य में लगे मतदान कर्मी, मतदान पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराने में सहयोग करें।