पलामू-ऊंटारी प्रखंड लुंबा सतबहिनी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी निर्मला देवी के नामांकन मे उमड़ा जनसैलाब।

पलामू-ऊंटारी रोड मुखिया प्रत्याशी निर्मला देवी के नामांकन में उंटारी प्रखंड कार्यालय पर उमड़ा जन-सैलाब सभी समुदाय के लोगों का मिला आपार जनसमर्थन गाजे बाजे के साथ खुली जीप में नामांकन के लिए समर्थकों के साथ पहुंची निर्मला देवी प्रखंड कार्यालय। ऊंटारी रोड प्रखंड के लुम्बा सतबहिनी ग्राम पंचायत से मुखिया पद के लिए शुक्रवार को निर्मला देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया उन्होनें गांव से पूजा अर्चना करने के बाद हजारों समर्थकों के साथ खुली गाड़ी में गाजे बाजे के साथ नामांकन करने पहुंची। उनके समर्थकों में खास उत्साह देखा गया सभी समर्थक नारे लगाते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे नामांकन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में मुखिया प्रत्याशी निर्मला देवी ने कहा कि जिस तरह से हमारे पंचायत के सभी जाति वर्ग के लोगों का सहयोग और समर्थन मिल रहा है वैसे में परिणाम साफ दिखने लगा है। पंचायत के लोगों के सहयोग से जो शक्ति मिलेगी उसी से पंचायत का सर्वांगीण विकास होगा वहीं इस पंचायत का नाम आदर्श एवं विकसित  पंचायत के रूप में स्थापित होगा। उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता जरूरतमंद लोगों को उनका हक और अधिकार दिलाना होगा जो काफी लंबे अरसे से अपने आप को उपेक्षित महसूस करते आ रहे हैं उन्होंने यह भी बताया कि समाज कल्याण के लिए काम करूंगी। मौके पर मौजूद सैकड़ों लोग शामिल रहे वेदप्रकाश शर्मा, प्रधानाध्यापक रामवृक्ष बैठा,अशोक बैठा,मनोज उरांव, रूपा उरांव,बाबूराम दिक्षित,विशम्बर दिक्षित,अखिलेश दिक्षित,राहुल शर्मा,सोनु शर्मा,राजू रजवार,कामेश्वर रजवार,निर्मल उरांव,विधायक प्रतिनिधि अर्जुन शर्मा, संजय रजवार एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

पलामू न्यूज Live

ऊंटारी रोड से सकेंद्र राज की रिपोर्ट

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

YouTube,Facebook,Twitter, Instagram

Website-palamunewslive.com

मोबाइल नंबर-9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें