सरकारी स्‍कूलों को निजी हाथों में सौंपने जा रही हेमंत सरकार शिक्षा मंत्री ने कह दी बड़ी बात।

रांची-झारखंड शिक्षा में सुधार कीजिए वरना सरकारी स्कूलों को सौंप देंगे निजी हाथों मे झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का लगातार खराब हो रही शिक्षा व्‍यवस्‍था पर बड़ा बयान सामने आया है। बीते दिन बोकारो में मुख्‍यमंत्री हेमंत साेरेन की सरकार के शिक्षा मंत्री ने बच्‍चों की कमतर पढ़ाई-लिखाई का स्‍तर जांचने के बाद शिक्षा विभाग और शिक्षकों को जमकर हड़काया। उन्‍हें साफ शब्‍दों में कहा गया है कि शिक्षा में सुधार की बहुत गुंजाइश बाकी है ऐसे में अगर आप सरकारी स्‍कूलों को बेहतर नहीं बना सकते तो सरकार इन स्कूलों को निजी हाथों में सौंप देगी ताकि बच्‍चों को सुनहरा भविष्‍य दे सकें। शिक्षा मंत्री ने दुगदा उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण करने के क्रम में वहां कई कमियां देखीं जिसे अविलंब दूर करने को कहा गया फिलहाल,शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं बीते दिन करीब 12 बजे शिक्षा मंत्री ने चंद्रपुरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुगदा चंदुआडीह का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षा मंंत्री ने प्रधानाध्यापिका रंजू कुमारी सिंह से विद्यालय का रजिस्टर मांगा और जांच की मंत्री ने शिक्षण व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षा व्यवस्था में व्‍यापक सुधार लाने की कड़ी हिदायत दी। झारखंड के शिक्षा मंत्री ने यहां हेडमास्‍टर से पूछा कि एक बच्चे पर सरकार प्रतिवर्ष कितना खर्च करती है तो वह जवाब नहीं दे सकी तब मंत्री ने कहा कि सरकार एक वर्ष में प्रति बच्चा 22 हजार खर्च करती है ऐसे में अगर बच्‍चों को अच्‍छी और सच्‍ची शिक्षा नहीं देंगे तो विद्यालय को निजी संस्थानों को सौंप दिया जाएगा।

पलामू न्यूज Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live,SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

YouTube,Facebook,Twitter,Instagram
Website-palamunewslive.com
Contact no-9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें