भूखा ना सोएगा कोई अपना,हर दिन सुबह-शाम शुद्ध भोजन है बांटना,इंडियन रोटी बैंक पर जताया भरोसा मंत्री ने नगर आयुक्त को भोजन केंद्र आवंटित करने को कहा।

पलामू-मेदिनीनगर किसी ने सोचा ना होगा वो संकल्प लेकर दीपक तिवारी फेम इंडियन रोटी बैंक फिर सामने नजर आई है। अपने सेवा के संकल्प से चौंकाने वाले दीपक तिवारी ने स्थाई भोजन केंद्र संचालित करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। गरीब,जरूरतमंद,असहाय, लाचार,विक्षिप्त को हर दिन दोनों वक्त नि:शुल्क भोजन कराने के वचन को पूरा करने के लिए कमर कस लिया है। देश भर में सेवा के संकल्प को चरितार्थ करता इंडियन रोटी बैंक ने बड़ी पहल की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। जरूरतमंदों-असहायों को दो वक्त का भोजन हर दिन पलामू मुख्यालय में मेदिनीनगर में करने जा रही है। इसके लिए स्थाई जगह के रूप में नगरनिगम की ओर से नवनिर्मित टैक्सी स्टैंड में प्रस्तावित स्थल आवंटित करने की मांग की है।
इंडियन रोटी बैंक के प्रदेश संरक्षक सह सुबे के मंत्री मिथलेश ठाकुर को ज्ञापन सौंप आईआरबी फेम प्रदेश संयोजक दीपक तिवारी ने स्थल आवंटित करने के लिए पहल करने निवेदन रूपी आवेदन दिया था। जिस पर गंभीरता दिखाते हुए मंत्री मिथलेश ठाकुर ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर जनहित में निर्णय लेने का निर्देश दिया है। नगर आयुक्त को लिखे गए पत्र में बताया गया है कि इंडियन रोटी बैंक लगातार मेदिनीनगर में जरूरतमंदों की सेवा सालों से कर रहा है असहाय,लाचार,मानसिक विक्षिप्त को दोनों वक्त की भोजन नि:शुल्क उपलब्ध कराने के लिए भोजन केंद्र आवंटित किए जाएं। बता दें कि मेयर अरूणा शंकर की अध्यक्षता में आयोजित स्थायी समिति की बैठक में छमुहान स्थित नवनिर्मित ऑटो टैक्सी स्टैंड में दो दुकानों को निगम ने अपने पास सुरक्षित रखा है जिसमें दवाखाना एवं भोजन केंद्र संचालित कराने का उद्देश्य है।
भूखा ना सोए कोई अपना के सपनों को छ: साल से लेकर राशन,भोजन,दवा वितरण करने वाली इंडियन रोटी बैंक ने निगम के उद्देश्य को ईमानदारी पूर्वक निभाते हुए भोजन केंद्र संचालित करने की मांग की है। प्रदेश संयोजक दीपक तिवारी ने बताया कि जरूरतमंद-असहायों लाचारों,विक्षिप्तों को बिना राशि का भोजन कराया जाएगा लेकिन मजदूर,कामगार,रिक्शा आटो चालकों,ठेला खोमचे वालों,राहगीरों मुसाफिरों को नजरंदाज करने के बजाय पांच रूपए में पेट भर भोजन कराने का भी भरोसा दिया है। इंडियन रोटी बैंक ने साल के 365 दिन स्वच्छ एवं सुंदर भोजन केंद्र संचालित कराने का भरोसा दिया है।