व्यवसायियों को भी रिटायरमेंट राशि दे सरकार-आनंद शंकर

पलामू-मेदिनीनगर व्यवसायियों को भी रिटायरमेंट राशि दे सरकार आनंद शंकर डालटनगंज शहर के होटल ज्योति लोक के सभागार में पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक कीया गया। इस बैठक कि अध्यक्षता करते हुए चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने व्यवसायियों को गत 2 वर्ष कोरोना कॉल में बिना अपने जान के परवाह किए समाज कि हर जरूरत की चीजों को पूरा करने के लिए व्यवसायियों को धन्यवाद दिया। आंनद शंकर ने कहा की व्यवसायियों के सहभागिता से शासन और प्रशासन कोरोना जैसे महामारी से लड़ सका,चेंबर अध्यक्ष ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज कोरोना समाप्ति के बाद पलामू के हर प्रखंड से सारे प्रमुख व्यवसाई आए हैं।
और सभी लोगों ने सामूहिक निर्णय लेकर 31 मार्च तक चेंबर के प्रखंड इकाई का पुर्ण गठन करते हुए पूरे पलामू में 5000 सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया है।