छतरपुर पुलिस ने एक स्पलेंडर प्लस बाईक के साथ दो चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पलामू-छतरपुर पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर पिछले दिनों बाइक चोरी की घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना मे अफरोज अंसारी उम्र 22 वर्ष पिता खुर्शीद आलम और असलम अंसारी उम्र 20 वर्ष पिता हारून रसीद को गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों छतरपुर थाना क्षेत्र के मसीहानी के रहने वाले हैं इस संबंध में छतरपुर थाना में कांड संख्या 47/2022 के धारा 379, 414, 34 के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बतादे कि शनिवार को पुलिस ने मसिहानी हाई स्कूल के पास से चोरी की गई स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
इस छापेमारी दल मे ये रहे शामिल पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक प्रियरंजन कुमार,हवलदार मनु प्रसाद यादव थाना सैट 2, छतरपुर थाना सैट 2 आरक्षी धीरेंद्र कुमार, छतरपुर थाना सैट 2 आरक्षी राजीव कुमार पासवान, छतरपुर थाना सैट 2 आरक्षी अविनाश कुमार शामिल थे।