विधायक आलोक चौरसिया ने सदन में मामला उठाया कहा कि कोयल नदी में एक और पुल बनाया जाए।

पलामू-मेदिनीनगर डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर कोयल नदी पुल जो 80 दशक पहले बना है विधायक आलोक चौरसिया ने सदन में मामला उठाया और कहा कि कोयल नदी में एक औऱ पुल की आवश्यकता हैै। उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन जनसंख्या बढ़ रही है और गाड़ियों की भी संख्या अधिक होते जा रही है एक पुल रहने से आयेेेे दिन दुर्घटना होती रहती है पिछले दिन ही ट्रक और टेम्पो में टक्कर से कई लोगो की मौत हो गई ऐसी घटना कई बार घट चुकी है एक पुल होने से लगातार पुल पर जाम की समस्या बनी रहती है और यह पुल डालटनगंज से गढ़वा जिला होते हुए छत्तीसगढ़ तक जोड़ने का काम करता है। सरकार से मांग करते हैं कि एक और पुल बनाने की सहमति दिया जाए उन्होंने सदन में यह भी मामला उठाया की पथों की निर्माण हो जाने के बावजूद उपयुक्त गांव से गुजरने वाले पथों में ग्रामीणों से लिया गया जमीन का मुआवजा अब तक भुगतान नहीं किया जा सका है उसकी जल्द से जल्द भुगतान करें सरकार।

पलामू न्यूज Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live,SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

झारखंड के सभी जिलों से ब्यूरो चीफ एवं संवाददाताओं कि आवश्यकता है संपर्क करें।

मोबाइल नंबर-9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें