पलामू पुलिस कप्तान ने सुनी आम लोगों की समस्याएं,अधिकांश समस्याओं का किया ऑन स्पॉट निपटारा। 

पलामू-मेदिनीनगर जिले के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाया एसपी ने जिले के विभिन्न थाना छेत्रों से आये लोगों की समस्याओं की सुनवाई की इस दौरान उन्होंने अधिकांश समस्याओं का ऑन स्पॉट निपटारा किया।

अलग-अलग समस्याओं को लेकर पहुँचे थे लोग उपायुक्त के पास

एसपी के जनता दरबार में शिकायतकर्ता अलग-अलग समस्याओं को लेकर पहुँचे थे जिसमें जबरदस्ती ज़मीन कब्ज़ा करना,धारा 144 के बावजूद निर्माण कार्य,फ्रॉड करके पैसा का हेरा-फेरी करने,छेड़खानी,गलत एफआईआर,डायन कहकर प्रताड़ित करने,थाना प्रभारी द्वारा शिकायत नहीं सुनने,केस होने के बावजूद पुलिस द्वारा कार्य नहीं करने से संबंधित शिकायत शामिल थे इस दौरान सबसे अधिक शिकायत चैनपुर थाना से संबंधित थे।

अधिकांश मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन,कई थाना प्रभारियों को एसपी ने लगायी फटकार

एसपी के जनता दरबार में आये अधिकांश मामलों का ऑन स्पॉट निपटारा कर दिया गया लोगों से प्राप्त शिकायत के आलोक में एसपी ने त्वरित रूप से संबंधित थाना प्रभारी को ऑन स्पॉट फोन कर उचित कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित किया इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर एसपी श्री सिन्हा ने रेहला समेत कई कई थानेदारों को कड़ी फटकार लगायी।

पब्लिक के लिये 24*7 उपलब्ध हूं:एसपी

जनता दरबार के संबंध में एसपी श्री सिन्हा ने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य पुलिस से संबंधित आमजनों की शिकायतों को दूर करना है उन्होंने कहा कि पब्लिक बेझिझक किसी भी कार्य दिवस के दिन दोपहर 12 से एक बजे के बीच उनसे मिल सकतें हैं उन्होंने कहा कि अगर किसी को इमरजेंसी में आवश्यकता पड़े तो वो उनके सरकारी नंबर पर कॉल करके भी अपनी बात बता सकते हैं।

पलामू न्यूज Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

झारखंड के सभी जिलों से ब्यूरो चीफ एवं संवाददाताओं कि आवश्यकता है संपर्क करें।

मोबाइल नंबर-9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें