नहीं रहे पंजाबी भाषा के प्रीतम, इंदर सिंह नामधारी के छोटे भाई एवं सोनू सिंह नामधारी के पिता प्रीतम सिंह नामधारी का निधन।

पलामू-मेदिनीनगर के चर्चित प्रतिष्ठित नामधारी परिवार के अध्यात्मिक आधार प्रीतम सिंह नामधारी का निधन हो गया। प्रथम विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी के छोटे भाई सह प्रसिद्ध समाजसेवी प्रतिष्ठित व्यवसायी सोनू सिंह नामधारी के पिता प्रीतम सिंह नामधारी के निधन से मेदिनीनगर में शोक की लहर दौड़ गई है। इंडियन रोटी बैंक के प्रदेश संयोजक दीपक तिवारी ने प्रीतम सिंह नामधारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है दीपक तिवारी ने बताया कि उनका व्यवहार व्यक्तित्व एक अभिभावक की तरह था उनके निधन से नामधारी परिवार समेत कई परिवार का अभिभावक छिन गया। प्रीतम सिंह नामधारी अपने पीछे पत्नी सतबीर कौर समेत चार पुत्र एवं एक पुत्री से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए पंजाबी भाषा को पढ़ाने में रूचि रखने वाले प्रीतम सिंह नामधारी का जीवन सादा एवं स्वच्छता भरा रहा उनके सबसे छोटे सुपुत्र सोनू सिंह नामधारी ने बताया कि शिक्षा एवं अध्यात्म उनके जीवन का आधार था अपने कार्य के प्रति उनका समर्पण प्रेरणादायक रहा है जब भी उनका शरीर स्वस्थ रहता वो अपने काम को प्राथमिकता दिया करते थे। सन् 1942 में पाकिस्तान को गुजरांवाला जिला अंतर्गत नौशेरा गांव के खोजियां निवासी योध सिंह नामधारी एवं सतबीर कौर के घर जन्मे प्रीतम सिंह नामधारी विभाजन के उपरांत अपने परिवार संग पलामू आए थे गणित विषय में उनकी रूचि उन्हें बिजली के पोल के नीचे बैठने के बावजूद पढ़ने के लिए प्रेरित करती रही पंजाबी भाषा में भी इनका बेहद रूझान था जिसके वजह से ये अपने परिवार के अलावा शहर के कई युवकों को पंजाबी पढ़ना-लिखना सिखाया। भक्ति भाव एवं अध्यात्म में रमने के चलते पलामू तेल मील नामधारी कटपीस हाउस में असफलता के बाद इन्होंने पोस्ट ऑफिस का काम शुरू किया इसके अलावा नामधारी गुरूद्वारा प्रबंधक के रूप में इन्होंने जीवन का आधार उम्र समर्पित किया। छ: भाई एवं एक बहन से छोटे एवं एक भाई से बड़े माता पिता के आठवें संतान प्रीतम सिंह नामधारी का पलामू से स्नेह अधिकाधिक रहा, जिसका प्रमाण है कि वही अपने आठों भाई में पहले हैं जिन्होंने मेदिनीनगर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। पंपूकल स्थित कोयल नदी किनारे घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया जहां परिवार समेत शहर के गन्नमान लोंग मौजूद रहे। इंडियन रोटी बैंक के प्रदेश संयोजक दीपक तिवारी, परवेज अख्तर, पलामू पत्रकार परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार, आशुतोष पाण्डेय लकी, वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह उमेश, रविंद्र उपाध्याय, खुला मंच से नवीन तिवारी, बबलू चावला इत्यादि ने शोक व्यक्त किया।

पलामू न्यूज Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें, झारखंड के सभी जिलों से ब्यूरो चीफ, संवाददाता, एवं विडियो एडिटर कि आवश्यकता है संपर्क करें।

मो.नंo 9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें