ज्ञान विज्ञान समिति जिला कार्यकारिणी सदस्यों का बैठक शांतिपुरी स्थित कार्यालय में किया गया।

पलामू-मेदिनीनगर ज्ञान विज्ञान समिति जिला कार्यकारिणी सदस्यों का बैठक शांतिपुरी स्थित कार्यालय में किया गया जिसकी अध्यक्षता रामराज सिंह संचालन जिला सचिव अजय साहू के द्वारा किया गया। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष श्री शिव शंकर प्रसाद प्रांतीय उपाध्यक्ष रामानुग्रह सिंह भाग लिया बैठक का संचालन करते हुए सर्वप्रथम पिछले कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला सचिव ने प्रतिवेदन रखा की नई कार्यकारिणी 8 सितंबर 2019 को गठन के पश्चात ज्ञान विज्ञान समिति जिले के अंतर्गत बढ़-चढ़कर जन मुद्दों के सवाल पर कार्य किया है। मार्च 2020 से कोरोना का असर शुरू हो गया लेकिन ज्ञान विज्ञान समिति ने पूरे जिले में 576 स्वास्थ्य कार्यकर्ता को ऑनलाइन ट्रेनिंग के माध्यम से तैयार कर गांव और पंचायतों में कोरोना के बचाव का प्रचार प्रसार करवाया वहीं दूसरी तरफ कोरोना के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने जिले में आए तब ज्ञान विज्ञान समिति के सदस्यों ने उन्हें मनरेगा योजना से जोड़कर रोजी रोजगार का जुगाड़ करने का कार्य किया।वहीं दूसरी तरफ पोषण की स्थिति का आकलन करने के लिए आंगनबाड़ी का सर्वे और शिक्षा का स्थिति जानने के लिए कक्षा 1से 5 तक के बच्चों के बीच शिक्षा सर्वे कर कोरोना काल का प्रभाव का आकलन किया इसके साथ ही 2 सालों का लेखा जोखा रखते हुए जिला सचिव ने कहा कि ज्ञान विज्ञान समिति के द्वारा निर्धारित वैज्ञानिक चेतना दिवस, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की जयंती, और किसानों के समर्थन में मुद्दों को लेकर ऑनलाइन चर्चा का आयोजन करते रहा है वहीं दूसरी तरफ शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने के लिए प्रखंड मोहम्मद गंज में अग्रसर है और करोना काल के प्रभाव जिसके कारण बच्चे पढ़ना लिखना भूल गए हैं उनको अंक और अक्षर ज्ञान कराने के लिए सामुदायिक शिक्षण केंद्र का संचालन किया जा रहा है।
तत्पश्चात जिला कोषाध्यक्ष शशि कला कुमारी ने कहा कि हम सभी के कार्यों को बुनियादी सभा के लोगों तक लेकर जाने की जरूरत है अभी जब बड़े पैमाने पर टीकाकरण हो रहा है हम सभी को जागरूक कर 15 से 18 साल के लोगों को भी टीकाकरण करवाने की जरूरत है राज्य उपाध्याय अनुग्रह सिंह ने पूर्व कार्यों की समीक्षा को बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि 2 साल का कार्यकाल बीत जाने के बाद पुनः नए कार्यकाल के लिए बुनियादी सभा के सदस्य का नवीकरण और नए सदस्य को बनाना प्रखंड सम्मेलन और राज्य सम्मेलन कैसे हो इसकी तैयारी करने की जरूरत है जब तक बुनियादी सभा मजबूत नहीं होगा हमारा प्रखंड कमेटी और जिला कमेटी मजबूत नहीं हो सकता है इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि हमें कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए अपने कार्य करना है और ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन मीटिंग आयोजित करना है।
राज्य अध्यक्ष श्री शिव शंकर प्रसाद ने कहा कि किसी भी हालत में 3 महीने के अंदर एक बार जरूर बैठक करना है और जिला सम्मेलन एक लंबा प्रक्रिया है इसको अभी से निर्धारित कर सभी को बुनियादी सभा मजबूत करने के लिए कहना होगा तब हम जाकर जिला सम्मेलन कर पाएंगे और यह सर्वसम्मति से पारित हुआ कि अगला जिला सम्मेलन प्रखंड मोहम्मदगंज में किया जाएगा। बैठक में कंचन कुमारी प्रतिमा देवी मनोज कुमार यादव रामराज सिंह प्रदेश यादव उदय कुमार ओम प्रकाश कुमार जीतू राम आदि लोग उपस्थित थे।