पांकी-लाल सूरज ने किया सरकार से मांग मृतक मजदूरों के आश्रितों को दे पांच-पांच लाख रुपए,मधु सेवा संस्था ने मृतक मजदूरों के परिजनों को दी खाद्य-सामग्री।

पांकी पलामू-हरिहरगंज में ट्रक पिकप भीषण टक्कर सड़क हादसे में मजदूरों की मौत के बाद रतनपुर पंचायत के ग्राम जिरो एवं होटाई पंचायत के ग्राम भवरदह में पांकी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह पांकी अनुमंडल संघर्ष समिति पलामू के संयोजक तथा मधु सेवा संस्था के सचिव लाल सूरज मृतक के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। लाल सूरज के पहुंचते ही गांव के लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा लाल सूरज के देखते ही मृतक मजदूरों के परिवार चित्कार मार कर रोने लगे मृतक मजदूरों के परिवार के लोगों ने कहा गरीबों की लड़ाई आप ही लड़ सकते हैं आप ही गरीबों के भरोसा हैं लाल सूरज ने सड़क हादसे में मारे गए मृतक मजदूर के परिजनों को संतावना दिया तथा दुःख व्यक्त किया। लाल सूरज ने कहा कि मृतक के परिजन बेहद गरीब तथा असहाय हैं किसी तरह मजदुरी कर मजदूर अपना पेट भरते थे सभी लोग आदिवासी एवं दलित थे लाल सूरज ने कहा कि सरकार कुछ राशि देने की घोषणा कर घड़ियाली आंसु बहा रही है प्रशासन के लोग चंद राशि देकर अपना जवाब देही से बचना चाहती है आखिर मजदूरों के परिवार को आगे के जीवन को जिने का गारंटी कौन देगा अगर मजदूरों को रोजी-रोटी की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर होता तो बाहर जाकर मजदुरी करने की क्या जरूरत पड़ती। उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं सरकार और प्रशासन मजदूरों को काम देने में असफल रही है सरकार और प्रशासन इस घटना का सामुहिक रूप से जिम्मेवार है अगर सरकार का यही हाल रहा तो घटना लगातार घटती रहेगी और मजदूर पलायन करते रहेगा, लाल सूरज ने सरकार से मांग किया की सभी मृतक मजदूर के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए आवास मृतक के परिजनों को पेंशन के साथ साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार की व्यवस्था करें। साथ ही उन्होंने कहा कि ये सब मांग पुरा नही होने पर मजदूरों के हक अधिकार को लेकर पांकी विधानसभा में आंदोलन किया जाएगा वे मधु सेवा संस्था के ओर से मृतक के परिजनों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया तथा मृतक के परिजनों को अन्य तरह के मदद् देने तथा दिलाने का भरोसा दिया। इस अवसर पर मधु सेवा संस्था के अध्यक्ष दिलीप कुमार चौधरी,कोषाध्यक्ष अजगुत सिंह, मुखिया सुरत उंराव, सुरेन्द्र सिंह, कामख्या सिंह,अनिल पासवान,देवचंद यादव,बच्चु सिंह, कैलाश भुईयां, कामता यादव, प्रमोद भुईयां,निर्मल यादव लक्षु यादव,अमर यादव दिनेश यादव,मदन सिंह गुड्डू सिंह,लिपट कुमार मंडल जगरनाथ यादव, सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

पलामू न्यूज Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

झारखंड के सभी जिलों से ब्यूरो चीफ, संवाददाता, एवं विडियो एडिटर कि आवश्यकता है संपर्क करें

M. No 9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें