पलामू में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण का आज एमएमसीएच से उपायुक्त ने की विधिवत शुरुआत।

पलामू-मेदिनीनगर पलामू जिले में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए आज से कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो गया है। उपायुक्त शशि रंजन ने आज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच) से इसकी विधिवत शुरुआत की उन्होंने फीता काटकर इसकी शुरुआत की साथ ही टीका लेने वाले 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों को टीकाकरण के बाद गुलदस्ता एवं उपहार भेंट किया। उपायुक्त ने कहा कि पलामू में 15 से 18 आयुवर्ग के 1 लाख 41 हजार 15 बच्चों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में एक- एक एवं जिला मुख्यालय में दो टीकाकरण केंद्र बनाये गए हैं जिला मुख्यालय में एमएमसीएच में और टाउन हॉल में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है साथ ही स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण टीम को स्कूल-कॉलेज में जाकर निर्धारित आयुवर्ग के बच्चों को टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया है ताकि टीकाकरण से कोई भी वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का संभाव्य संक्रमण के मद्देनजर कोविड गाइडलाइन का अनुपालन आवश्यक है सभी लोग सतर्क एवं सावधान रहें मास्क पहनें अनावश्यक आवाजाही से बचें भीड़-भाड़ में न जाएं एक दूसरे के बीच सोशल डिस्टेंसिंग रखें सैनिटाइजर या साबुन-पानी से हाथों की सफाई करते रहें टीका अवश्य लें उन्होंने कहा कि एहतियात ही बचाव है। कोविड 19 टीकाकरण की शुरुआत के मौके पर उपायुक्त शशि रंजन के अलावा सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ.एमपी सिंह,एमएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ.संजय कुमार,डीपीएम दीपक कुमार, सुखराम बाबू,एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ.अनूप,डीडीएम शशिकांत तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थी।

टीका लगवाने वालें बच्चों ने क्या कहा

टीका लेने के बाद 16 वर्षीय स्वांगी दुबे ने बताया कि टीका लेने के लिए उनमें उत्साह था 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए जब सूचना मिली तो बड़ी खुशी हुई आज टीका लगवाकर अच्छा लगा कोई परेशानी नहीं हुई, 10 वीं की छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने बताई कि रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आज टीका लिया टीका को लेकर मन में कई तरह की भ्रांतियां थी लेकिन टीका लेने के बाद पूरी तरह से संतुष्ट हूं अब वेअपने दोस्तों को भी टीका की अहमियत को बताएंगी। कोविन एप्प पर भी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन 15 से 18 वर्ष तक के बच्चे कोविड टीकाकरण के लिए कोविन एप्प पर पंजीयन करा सकते हैं अथवा टीकाकरण केंद्र पर आधार कार्ड अथवा पहचान पत्र के साथ आकर ऑन स्पॉट भी टीका ले सकते हैं।ये टीका जिला के सभी प्रखंडो मे कोविड वैक्सीनेशन सेेंटरों पर उपलब्ध है।

पलामू न्यूज Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

झारखंड के सभी जिलों से ब्यूरो चीफ,संवाददाता,एवं विडियो एडिटर कि आवश्यकता है संपर्क करें

M. No 9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें