पलामू एसपी प्रेस-वार्ता कर दिया जानकारी पलामू में फिर सक्रिय हुआ कोढा गैंग 5 अपराधी गिरफ्तार भेजे गए जेल।

पलामू-मेदिनीनगर पलामू पुलिस ने रुपए छिनतई के वारदात को अंजाम देने वाले कोढ़ा गैंग के तीन सातिर अपराधियों के साथ स्थानीय महिला समेत एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है । प्रेस वार्ता कर पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी कोढ़ा गैंग के हैं पिछले महीने पांकी थाना क्षेत्र में गैंग के द्वारा दो छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था। पहला घटना 10 दिसंबर को रिजवानुल हक अंसारी नामक व्यक्ति बैंक से 90 हजार रुपए निकाल अपने मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा था जिसमें गैंग के द्वारा डिक्की का लॉक तोड़कर पैसे निकाल लिया गया था वहीं दूसरी घटना पांकी मझौली के पास एक महिला जो बैंक से 40 हजार रूपए निकालकर अपने घर जा रही थी जिसे रास्ते में खजुली पॉवडर छिड़क कर गैंग द्वारा पैसे छीन लिया गया था । आपको बतादे की गैंग के सदस्य पलामू के कई इलाकों में लूटपाट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया करते थे कोढ़ा गैंग के द्वारा पहले भी एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था इसमें ATM में रुपया डालने वाली गाड़ी से 54 लाख रुपए की लूट भी शामिल है।एसपी ने कहा कि गैंग के अपराधियों के द्वारा बताया गया है कि इनका सरगना बासुदेव नट है जो ठिकाना बदल बदल कर करीब तीन-चार वर्षों से पांकी मेदिनीनगर एवं गढ़वा जिले में रहता है  और अन्य लोगों को सहयोग करने एवं जानकारी उपलब्ध कराने और गिरोह से जोड़ता है। वही पांकी में छिनतई की घटना को अंजाम देने के बारे में बताया कि वासुदेव नट पांकी थाना क्षेत्र के एक स्थानीय महिला रिंकी देवी को पत्नी के रूप में रखा है एवं पांकी के हीं कृत सिंह के घर पर रहता है वासुदेव नट समय-समय पर बिहार के कटिहार के कोढ़ा से एवं अपने गांव जसपुर छत्तीसगढ़ से अपराधियों तथा उनके रिश्तेदारों को बुलाकर जगह-जगह बैंक की रेकी करवाता है और लोगों से पैसे छिनतई करता है। पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गैंग के सदस्य पैसे छिनतई करने के लिए खुजली पाउडर का इस्तेमाल करते हैं ये लोग बैंक से रुपया निकालकर जाने वालों का पीछा कर अपने साथियों के सहयोग से रुपया छीन लेते हैं इसमें रेंकी करना पीछा करना एवं खुजली पाउडर डालने वाला टीम एक बाइक पर तथा दूसरा टीम रुपए छीनने वाला रहता है।वारदात के समय आपस में बातचीत करने के लिए सभी फर्जी सिम का प्रयोग करते हैं और घटना को अंजाम देने के बाद उसे स्विच ऑफ कर देते हैं वहीं घटना में प्रयुक्त बाइक भी यह लोग बिहार से चोरी कर के लाते हैं कोढा गैंग सरगना वासुदेव नट अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है उसकी भी तलाश जारी है बहुत जल्द वो भी सलाखों के पीछे होगा।

इनकी हुई है गिरफ्तारी

1.दीपक कुमार यादव,जुराबगंज थाना कोढ़ा,जिला कटिहार (बिहार)2.राहुल यादव,जुराबगंज थाना कोढ़ा, जिला कटिहार (बिहार)3.सुनील नट,विजयनगर ,थाना कापू,जिला रायगढ़ (छत्तीसगढ़)4.रिंकी देवी,उदयपुरा, थाना तरहसी (पलामू)5.कृत सिंह पांकी,थाना पांकी (पलामू)।

बरामदगी

1.19880 रुपए नगद,2.काला रंग का टीवीएस अप्पाची मोटरसाइकल,3.काला रंग का हीरो एचीवर मोटरसाइकल 4.डिक्की लॉक तोड़ने का लोहा का औजार,चार कीपैड मोबाइल एवं एक टच स्क्रीन मोबाइल एवं सिम 5.80 पुड़िया खुजली का अलकुसी पाउडर ।

पलामू न्यूज Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

झारखंड के सभी जिलों से ब्यूरो चीफ, संवाददाता, एवं विडियो एडिटर कि आवश्यकता है संपर्क करें

M.No 9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें