झारखंड सरकार से एक-एक लाख रुपए मिलेगा मुआवजा,ओंकार नाथ जायसवाल के पहल पर ट्रक और पिकप के भीषण टक्कर में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को।

ब्रेकिंग न्यूज़ – झामुमो नेता श्री ओंमकार नाथ जायसवाल के पहल पर पांकी विधानसभा के ग्राम जीरो एवं भवरदह के धान काट कर लौट रहे मजदूरों की सड़क दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपए मुआवजा देने का घोषणा किया गया।श्री जायसवाल ने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता से दुरभाष पर बात कर मुआवजा की मांग रखी और इनके बात को माननीय मुख्यमंत्री एवं श्रम मंत्री ने तुरंत स्वीकार की सरकार में श्रम मंत्री माननिय श्री सत्यानन्द भोक्ता ने सभी 6 मृतकों को एक – एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा कि। जैसे ही इस घटना की जानकारी झामुमो नेता श्री जायसवाल को मिली तत्काल सदर अस्पताल पहुँच कर घायलों का इलाज करवाये इनके प्रयास से गरीबों को सरकार के तरफ से मुआवजा मिला।
कैसे घटी घटना कितने मृत और कितना घायल
पलामू-हरिहरगंज एनएच 98 मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर हरिहरगंज थाना क्षेत्र के मिडिल स्कूल के समीप मजदूरों से भरी पिकअप सवारी गाड़ी और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी घटना के बाद अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप से नीचे गिरे मजदूरों को रौंदते हुए पलट गया। जिससे तीन मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि आठ गंभीर रूप से जख्मी हो गए घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए मेदिनीनगर के एमएम एमसीएच में भेजा गया था। जानकारी के अनुसार शुक्रवार 31 दिसम्बर 2021 की शाम करीब 5 बजे के आस पास बिहार के ओबरा थाना क्षेत्र के सिहुड़ी गांव से मजदूरों को लेकर एक पिकअप (बीआर 26 जीए 2268 पलामू के पांकी प्रखंड क्षेत्र में मजदूरों को लेकर लौट रही थी पिकअप पर तीन दर्जन के आस- पास मजदूर और उनके बच्चे सवार थे सभी धान काटने के लिए ओबरा थाना क्षेत्र में गए थे पिकअप जैसे ही हरिहरगंज थाना क्षेत्र के मिडिल स्कूल के समीप पहुंची कि विपरीत दिशा (मेदिनीनगर की ओर से) केला लेकर अनियंत्रित आ रहे ट्रक (बीआर26जीबी 4812) से साइड में टक्कर हो गई इससे पिकअप में बैठे कई मजदूर सड़क पर गिर गए।
घटना के बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर गिरे मजदूरों को रौंदते हुए पलट गया इसी क्रम में पीछे से आ रही दूसरा पिकअप बीआर26जी7641 भी मजदूरों पर चढ़ गई जिससे मौके पर ही तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि 20 मजदूर जख्मी हो गए इनमें से आठ मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया शेष एक दर्जन मजदूरों कि इलाज हरिहरगंज सीएचसी में किया गया जिनका इलाज डॉ आसिफ रजा, डॉ तौहीद अहमद व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया गया।सूचना मिलने पर हरिहरगंज बीडीओ जयप्रकाश नारायण, सीओ वासुदेव राय एवं थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन किए घटना के दौरान हरिहरगंज के एक ठेला चालक दिनेश सिंह भी हादसे की चपेट में आए गए थे उनका ठेला बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था और उन्हें भी गंभीर चोट आयी थी।
इनकी हुयी मृत्यु
1-मृतका-कालो कुमारी (18वर्ष), जीरो-पांकी, पलामू
2-मृतका- रीता कुमारी (16वर्ष), जीरो-पांकी, पलामू
3-मृतक-कमलेश भुइयां (29वर्ष), जीरो पांकी, पलामू
ये हुए गंभीर रूप से जख्मी
1-शांति कुमारी (18वर्ष), भरदवई-बनाई, पांकी, पलामू
2- विन्देश्वर सिंह (45वर्ष)
3-नीलम कुमारी (17वर्ष)
4-बसंती कुमारी (16वर्ष)
5-बबलू भुइयां (22वर्ष)
6-दिनेश सिंह (45वर्ष), हरिहरगंज, पलामू
7-सूरज बिहारी सिंह (37वर्ष)
8-बिनोद भुइयां (32वर्ष)।
पलामू न्यूज Live
ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi
किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें
झारखंड के सभी जिलों से ब्यूरो चीफ, संवाददाता, एवं विडियो एडिटर कि आवश्यकता है संपर्क करें
M. No 9608122844,8084737109