लोहरदगा के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत नहीं रहे, घर के दरवाजा तोड़कर निकाली गई उनकी लाश, सुरक्षा बढ़ाने को लेकर DGP को लिखे थे पत्र।

झारखंड-लोहरदगा आजसू पार्टी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कमल किशोर भगत का संदेहास्पत स्थिति मे मौत हो गया है लोहरदगा क्षेत्र से विधायक रहे कमल किशोर भगत की लाश उनके लोहरदगा स्थित घर के बंद कमरे में पाई गई उनकी पत्नी नीरू शांति भगत भी बेहोशी की हालत में पाई गई है। वहीं कमल किशोर भगत के चचेरे भाई अजित टाना भगत के द्वारा बताया गया कि कमल किशोर भगत पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे गुरुवार कि रात में प्रत्येक रोज की तरह साथ मे खाना खा कर वे अच्छी तरह बात चीत कर अपने कमरे मे सोए थे। उन्होंने बताया कि सुबह 9:00 बजे शुक्रवार को हर रोज की तरह दरवाजा खुलवाया तो उन्होंने नहीं खोला आस देखकर पैर से दरवाजा मे धाका मार कर खोले तो अंदर देखे कि कमल किशोर भगत वेसुध पड़े हैं उनकी पत्नी भी बेहोश पड़ी थी लेकिन सांसें चल रही थी आनन फानन मे दोनों को हांस्पिटल लेजाया गया जहां डॉक्टरों ने कमल किशोर भगत को मृत घोषित कर दिया है उनकी पत्नी को रिम्स भेजा गया है। मौत की वजह को लेकर अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है पार्टी के विधायक लंबोदर महतो ने बताया कि कमल किशोर भगत कि मौत झारखंड के लिए एक बड़ी क्षति है साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी लोहरदगा पहुंच कर जांच शुरू कर दिया है तहकीकात के बाद ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है। कमल किशोर भगत वर्ष 2009 से 2015 तक आजसू पार्टी की ओर से झारखंड विधानसभा के सदस्य रहे थे, पुर्व विधायक कमल किशोर भगत ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने को लेकर 7 दिसम्बर 2020 को DGP को पत्र लिखा था कहा था कि उनकी जान का खतरा है उन्होंने कहा था कि उनके लोहरदगा स्थित आवास पर कुछ दिनों से एक काले रंग की स्कार्पियो से रेकी किया जा रहा है पता चला है कि उनके पास हथियार भी मौजूद हैं वे अपराधीक गतिविधियों से जुड़े हुए व्यक्ति मालूम पड़ते हैं।

पलामू न्यूज Live

ब्यूरो रिपोर्ट,,पलामू न्यूज Live,,

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

झारखंड के सभी जिलों से ब्यूरो चीफ, संवाददाता एवं विडियो एडिटर, पलामू न्यूज Live के लिए आवश्यकता है संपर्क करें

M. N. 9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें