कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है ये कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र संजीवनी भी है, स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंच कर आमजनों का टीकाकरण कर रही है ।

पलामू-मेदिनीनगर कोरोनारोधी टीका के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर पहुंच कर टीकाकरण कर रही है खेत-खलिहान और कार्यस्थल तक दस्तक दे कर आमजनों को प्रतिरक्षित किया जा रहा है। कंधे पर वैक्सीन कैरियर टांग कर रिंकू कुमारी तरहसी प्रखंड के पाठकपगार पंचायत के विभिन्न टोलों में जा रही हैं, उन्होंने बताया कि सेकंड वेव की विभीषिका से हम सभी लोग वाकिफ हैं। इसलिए जरूरी है कि सभी लोग कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से प्रतिरक्षित हो जाएं स्वयं और परिजनों की सुरक्षा सर्वोपरि है एएनएम रिंकू की टीम के द्वारा गुरुवार को पाठक पगार गांव के एक टोले में टीकाकरण से वंचित 20 लोगों को टीका दिया गया वहीं मनातू जैसे दुर्गम क्षेत्र के पदमा गांव के एक टोले में प्रतिमा कुमारी और एमपीडब्ल्यू सत्येंद्र के द्वारा 61 लोगों का टीकाकरण किया गया। प्रतिमा वैक्सीन कैरियर के साथ बाइक पर सवार हो कर पदमा गांव के टोले में गई थीं उन्होंने बताया कि हमलोग घर-घर जा कर गृहस्वामी से वैक्सीन के सम्बंध में जानकारी लेते हैं जिनके घरों में सभी लोग टीका ले लिए होते हैं उनके गृह के बाहर अंकित किया जाता है जो बचे रहते हैं उनके घर के बाहर क्रॉस कर दिया जाता है ताकि पता चले कि यहां के लोग वैक्सीन से वंचित हैं। गांव में पहुंचने के पूर्व सहिया को जानकारी दी जाती है जिससे ग्रामीणों को पता चल जाता है शाम के चार से पांच बजे तक घूम घूम कर हमलोग टीकाकरण करते हैं खेत में धान की कटाई में लगे हुए लोगों का भी टीकाकरण किया जा रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति कोरोनारोधी टीका से वंचित नहीं हो सके।चैनपुर के कोशियारा पंचायत के कोशियारा गांव में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की एएनएम रूबी कुमारी,बसन्ती गिद और जनवितरण प्रणाली दुकानदार विनोद चौरसिया के सहयोग से लाभुकों का टीकाकरण किया गया इसमें 100 लाभुकों का टीकाकरण किया गया। इसके पूर्व रामगढ़ प्रखंड के धावा गांव में जेएसएलपीएस समूह के पीडीएस दुकान के सहयोग लाभुकों का टीकाकरण किया गया था। छतरपुर, विश्रामपुर, पिपरा, हरिहरगंज सहित प्रखंडों में टीकाकरण टीम घूम घूम कर टीका दे रही है और लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दे रही है।सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह शुक्रवार को लेस्लीगंज और सदर प्रखंड के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों और घर-घर दस्तक टीम का जायजा लिया उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंच कर आमजनों का टीकाकरण कर रही है टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र संजीवनी भी है। टीका के खुराक को सुरक्षित तरीके से वैक्सीन कैरियर के माध्यम से गांव-गांव तक भेजा जा रहा है टीका के बाद टीम आधे घण्टे तक वहीं गांव में रुककर मॉनिटरिंग भी करती है हालांकि टीका के बाद पूरे जिले में कहीं भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है। इसलिए आमजनों से आग्रह है कि वह टीका जरूर लें तभी स्वास्थ्य विभाग की टीम के मेहनत का अच्छा परिणाम प्राप्त होगा।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

M. N. 9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें