नीलाम्बर पीताम्बर पुर हरतुआ पंचायत अमवा गांव मे वज्रपात से दादा और पोते की मौत, एक साथ दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।

पलामू-नीलाम्बर पीताम्बर पुर प्रखंड अंतर्गत हरतूआ पंचायत के अमवा गांव मे वज्रपात से दादा और पोते की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।नीलाम्बर पीताम्बर पुर प्रखंड के हरतुआ पंचायत अमवा गांव में 19 अक्टूबर 2021 की शाम करीब 5:30 बजे के लगभग अमवा निवासी कर्म देव मांझी 65 वर्ष और उनके बड़े बेटे वीरेंद्र पासवान के पुत्र राजन कुमार उम्र 10 वर्ष गांव के ही किराना दुकान मे कुछ किराना सामान लेने आए थे उस समय एकाएक बारिश होने लगी उन्होंने बारिश के समय दुकान में ही रुक गए। जैसे ही बारिश कम हुआ तो कर्म देव पासवान और उनके पोते राजन कुमार दुकान से आलू लेकर घर जाने लगे इसी दरमियान बादल गरजने लगी उन्होंने सोचा कि जल्दी घर पहुंच जाएं लेकिन होनी को कौन टाल सकता है विधाता का लिखा हुआ किसने देखा है होनी तो होकर ही रहता है एकाएक हल्की हल्की बारिश होने लगी कर्म देव पासवान बरसाती छाता लगाकर पोते को साथ में लेकर घर जा ही रहे थे दुकान के कुछ ही दूरी गए होंगें कि आसमान से एकाएक आसमानी बिजली (वज्रपात )उनके उपर गिर गई जिससे दादा और पोते की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी लेकिन विश्वास नहीं हो रहा था कि ऐसा हुआ है इस घटना को देखकर ग्रामीण दौड़े और देखें तो हक्के बक्के रह गए आनन-फानन में उन्होंने दोनों को एमएमसीएच मेदिनीनगर ले गए विश्वास के लिए जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी हरतुआ पंचायत के मुखिया पति सह समाजसेवी मुस्तकीम मियां को दिया गया उन्होंने हॉस्पिटल पहुंचकर घटना की जायजा लिया खुद उन्होंने डॉक्टर से भी बात किया और इसकी जानकारी उच्च पदाधिकारियों एवं पंचायत वासियों को दिया । देर रात 12:00 बजे के लगभग दोनों को पोस्टमार्टम करा कर बॉडी को अमवा गांव रात को ही ले आए जैसे ही शव गांव में पहुंचा कि गांव मातम में बदल गया चारों तरफ चित्कार ही चित्कार था सभी की आंखों से आंसू गंगा की धार बनकर बह रहा था। कर्म देव पासवान अच्छे विचार का मृदुभाषी व्यक्ति थे उनका पुत्र वीरेंद्र पासवान जिला पुलिस के जवान हैं वीरेंद्र पासवान के 3 बच्चों में मृतक राजन कुमार बड़े पुत्र था बुधवार की सुबह प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि एवं पंचायत प्रतिनिधि मृतक के घर पहुंचे यह घटना को देखकर सभी की आंखें नम थी एक ही घर से दो शव को निकलना खुद सोच सकते हैं कि कैसा लग रहा होगा कितनी बड़ी घटना है सभी चित्रकार मारकर रो रहे थे। वहीं नीलाम्बर पीताम्बर पुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार बीपीआरओ विनय शर्मा ने अमवा गांव मृतक के घर पहुंचे और उनके आश्रितों को ₹5000 नगद दिए साथ ही सरकारी प्रावधान के अनुसार मृत्यु प्रमाण पत्र जल्द बनाने के बाद सरकारी लाभ उन्हें दिलाने के लिए आश्वासन दिया। वही हरतुआ पंचायत के मुखिया खैरून बीबी और उनके पति समाजसेवी मुस्तकीम मियां भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया उन्होंने मृतक के आश्रितों को ₹5000 नगद दिए और कहा की कामक्रिया में 50 किलो चावल 50 किलो आटा एक टिना रिफाइन तेल अपना स्तर से देने का घोषणा किया साथ ही उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के द्वारा सरकारी प्रधान के अनुसार सरकारी लाभ जो मिलता है चार लाख दोनों को दिलाने का प्रयास करूंगा। वही हरतुआ गांव निवासी गरीबों का बेटा रामजतन राम ने भी कहा कि जैसे ही इस घटना की खबर उन्हें हुआ वे अभिलंब वहां पहुंचे और अंतिम संस्कार के बाद ही अपने घर गए अपना स्तर से उन्होंने कहा कि जो हमसे बनेगा हम अपनी स्वेच्छा से सहयोग करेंगे बुधवार की सुबह अमानत नदी घाट पर हिंदू रीति रिवाज के साथ दादा और पोते को एक ही घाट पर साथ मे अलग अलग अंतिम संस्कार किया गया। मौके पर पलामू जिला परिषद अध्यक्ष प्रभादेवी, पूर्व जिला परिषद निर्मला कुमारी, नीलाम्बर पीताम्बर पुर पश्चिमी के भावी जिला परिषद प्रत्याशी आशा देवी, हरतुआ पंचायत के मुखिया खैरून बीबी, दारूडीह पंचायत के भावी मुखिया प्रत्यासी विश्वनाथ राम, हरतुआ पंचायत पूर्व मुखिया अरविंद शुक्ला, राजमुनी व्यास, गरीबों का बेटा रामजतन राम, प्रमोद सिंह, कृष्णा कुमार रवि, रंजीत कुमार रवि, अवधेश राम, नागेश्वर राम, विनय राम, हरतुआ पंचायत समिति सदस्य नीलकंठ गिरी, समाजसेवी मुस्तकीम मियां सुदेशवर राम, बीपीआरओ विनय शर्मा एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

M.N. 9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें