लेस्लीगंज प्रखंड के अनेकों गांवों के पूजा पंडालों में जाकर सहयोग राशि दिया और कहा कि दुर्गुणों का त्याग करें और सद्गुणों को अपनाएं-रामदास साहू

नीलाम्बर-पीताम्बर पुर प्रखंड अंतर्गत हरतुआ पंचायत के हरतुआ अमवा फुदिया यादि गांवों मे समाजसेवी रामदास साहू ने दुर्गा पूजा पंडाल में जाकर अपने स्तर से सहयोग राशि दिए और माता रानी से क्षेत्र में अमन-चैन सुख समृद्धि की कामना किया। वहीं विजयादशमी पर्व मनाने का मूल उद्देश्य अपने अंदर के दुर्गुणों को दूर कर अपने अंदर सद्गुणों को अपनाने की बात कहा भगवान श्रीराम श्रीलंका जाकर रावण जो काम क्रोध मद लोभ और अहंकार का प्रतीक था को मारकर सुग्रीव के रूप में ज्ञान शील और सद्ब्यवहार कि स्थापना किया था। आज भी रावण रूपी लोभी क्रोधी अहंकारी लोग समाज मे वर्चस्व बनाये हुए है वैसे तमाम लोगो को श्रीराम के आदर्शों को अपनाना चाहिए ,रामायण पढ़ना और उसका अनुसरण करना चाहिए तभी समाज मे सच्चे अर्थों में रामराज्य स्थापित हो सकेगा।उक्त बातें प्रसिद्ध समाजसेवी  RDS रामदास साहू ने लेस्लीगंज के हरतुआ अमवा फुदिया में दुर्गापूजा पंडाल भ्रमण के दौरान कही उन्होंने कहा कि अपने लिये तो सभी जीते है लेकिन उन्ही लोगों का जीना सार्थक है जो समाज के लिए जीते है। इस अवसर पर श्री साहू ने मुखियापति सह समाजसेवी मुस्तकिम मिंया की प्रशंसा करते हुए कहा ऐसा अक्सर कम ही होता है कि एक अल्पसंख्यक व्यक्ति हिंदुओं के त्योहार में इतना बढ़ चढ़ कर भाग लेता हो। अल्पसंख्यक समाज के भाइयों को मुस्तकिम जी से सिख लेने और अनुकरण करना चाहिए,जिससे समाज मे सद्भाव,प्रेम और एकता बनाये रखने में सहूलियत जो याद रखें वही समाज और देश विकास किये जहां आपस मे प्रेम सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं शिक्षा है। मौके पर हरतुआ पंचायत के मुखिया खैरुन बीबी, समाज सेवी मुस्तकीम मियां,डब्लू राय,कामेश यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
लेस्लीगंज से जलेश कुमार शर्मा का रिपोर्ट

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

M. N. 9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें