पलामू सतबहिनी मिडिल स्कूल की शिक्षिका की हृदयगति रुकने से हुई आकस्मिक मौत, अंतिम संस्कार में सैकड़ो शामिल

उंटारी रोड प्रखंड के सतबहिनी मिडिल स्कूल की 40 वर्षीय शिक्षिका प्रतिमा सिंह की असमय मौत रविवार की सुबह अचानक हृदयगति रुक जाने से हो गयी है। सिड़हा(उंटारी) के एक प्रतिष्ठित प्राइवेट प्रैक्टिशनर डॉ योगेन्द्र सिंह उर्फ योगी सिंह की धर्मपत्नी प्रतिमा सिंह(मृतका) को काफी दिन पहले हर्ट की सर्जरी कर वाल्व प्रत्यारोपित किया गया था। तबसे उनके सेहत में काफी सुधार हो गयी थी रविवार की सुबह घरेलू कार्यों के दौरान अचानक उनका दिल का दौरा पड़ा परिजनों ने बिना बिलंब किये उन्हें बगल के अस्पताल में ले गए जहां उनकी मौत हो गयी। इस घटना से घर परिवार औऱ गांव समेत स्कूल के सभी शिक्षक और छात्र मर्माहत है।
शिक्षिका की निधन की खबर मिलते ही सतबहिनी स्कूल के हेडमास्टर सहित सभी शिक्षक पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं कई गणमान्य लोगों ने भी पहुँचकर शोक सन्तप्त परिवार को सांत्वना दी।
पलामू न्यूज Live
खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
उंटारी रोड से सकेंन्दर राज का रिपोर्ट
किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें
M. N. 9608122844,8084737109