विधानसभा के संयुक्त सचिव एवं अन्य कर्मी को पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने स्वागत किया।

Panki palamu- पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने अपनी आवास सगालिम मे विधानसभा के संयुक्त सचिव एवं कर्मीयों को पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया। झारखंड विधानसभा के सामान्य प्रयोजन समिति के आंतरिक स्थल अध्ययन के पाँच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आज पलामू जिला से चतरा जिला जाने के क्रम में समिति के सभापति माननीय सरयू राय जी, सदस्य माननीय मथुरा महतो जी एवं माननीय दीपिका पांडेय सिंह जी एवं विधानसभा के संयुक्त सचिव एवं अन्य सहायक कर्मियों का आगमन पांकी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता जी के सगालिम स्थित आवास में हुआ। माननीय विधायक जी के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों का ज़ोरदार स्वागत किया। इसके पश्चात सभी अतिथिगण जलपान कर अपने आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान कर गए।
पलामू न्यूज Live
खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi