मेदिनीनगर पलामू जोरावर राम सदैव पलामू वासियों के दिल मे रहेंगे-आईसा

जोरावर राम सदैव पलामू वसियों के दिल में रहेगें – आईसा।ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन की पलामू इकाई द्वारा पूरे प्रमंडल में यात्रा”अपनों की याद में” का आयोजन किया गया है। इस यात्रा का उद्देश्य है कोरोना के कारण हुए मृत लोगों को श्रद्धांजली अर्पित करना। इस कड़ी में आज आईसा द्वारा पलामू के पूर्व सांसद सह मंत्री स्व जोरावर राम को टॉऊन हॉल के पास श्रद्धांजली सुमन अर्पित की गई।आईसा की जिला अध्यक्ष सुश्री दिव्या भगत ने कहा कि हमलोग उपायुक्त, पलामू से मांग करेंगे कि टॉऊन हॉल चौक का नाम जोरावर राम चौक किया जाए।ये उनके लिए पलामू वासियों के तरफ से सच्ची श्रद्धांजली होगी।सुश्री भगत ने ये भी कहा कि आईसा, जोरावर राम चौक का निर्माण अपने निजी खर्च से करेगी। उन्होंने कहा कि स्व जोरावर राम ने अपनी पूरा जीवन जिले के विकास लिए समर्पित किया हैं।आईसा राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ ने कहा कि माननीय जोरावर राम की मृत्यु हमारे लिए अपूर्ण क्षति हैं।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्व जोरावर राम के बड़े पुत्र श्री राकेश पासवान, केन्द्रीय नेता,जेएमएम उपस्थित थे।श्री पासवान ने इस आयोजन के लिए आईसा एवं जिलेवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने अपना सारा जीवन जिले के दलित एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। मैं भी उनके बनाए हुए रास्ते पे चलने का पूर्ण प्रयत्न करूंगा।मौके पर आरजेडी के दलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश रोशन,रामनाथ चंद्रवंशी, विश्वनाथ राम घुरा, जेएमएम के राजू पासवान,जय प्रकाश, राज विश्वकर्मा,रजिया नेयाजी,मो कलाम ,आईसा की जिला अध्यक्षा दिव्या भगत,राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ, गुड्डू कुमार,देवेन्द्र विश्वकर्मा,गौतम दांगी,रंजीत सिंह,उमेश कुमार,विकास कुमार, दानिस,अजय,कंचन कुमार आदि उपस्थिति थे।
पलामू न्यूज Live
खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
9608122844
ब्यूरो पलामू न्यूज Live, SK Ravi