पलामू मेदिनीनगर वर्चुयल मिटिंग किया गया विश्वशांति की कामना व सर्व धर्म प्रार्थना सभा के लिए-अविनाश वर्मा

कल विश्वशांति की कामना व सर्व धर्म प्रार्थना सभा: अविनाश वर्मा।आज दिनांक 12 जून 2021 दिन शनिवार को झारखंड इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस जी सा पलामू जिला कमेटी की ओर से वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया।जिसमें जी सा केंद्रीय कमेटी के निर्देश 13 जून को आयोजित होने वाले सर्वधर्म प्रार्थना सभा पर विस्तार से चर्चा की गई।आज की वर्चुअल मीटिंग में मुख्य रूप से जीसा के केंद्रीय अध्यक्ष अविनाश वर्मा ने बताया कि केंद्रीय कमेटी के द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में कल दिनांक 13 जून दिन रविवार को दिन के 11:30 बजे जीसा से संबंधित एवं अन्य एसोसिएशन के सदस्य अपने अपने शिक्षकों एवं सहकर्मियों के साथ “सर्व धर्म प्रार्थना सभा” का आयोजन करेंगे।जिसके तहत हम सब सरस्वती मां की तस्वीर के समक्ष दीप- अगरबत्ती प्रज्वलित कर “रघुपति राघव राजा राम” भजन के साथ इस कोरोना काल में उन तमाम अभिभावकों,शिक्षकों,सहकर्मियों एवं बच्चों को नमन करेंगे जो इस महामारी में हम सब को छोड़ कर चले गए।फिर हम उन अभिभावक,शिक्षक, सहकर्मी एवं बच्चों के लिए प्रार्थना करेंगे जो अभी भी अस्पतालों में या घरों में बीमारी से जूझ रहे हैं उनके लिए “इतनी शक्ति हमें देना दाता” के भजन के साथ जल्द स्वास्थ्य लाभ हो इसकी प्रार्थना करेंगे।अंत में हम सभी अपने अपने इष्ट देव से कोरोना के खात्मे के लिए प्रार्थना करेंगे ताकि 15 महीने पूर्व की स्थिति में हमारे बच्चे,शिक्षक ,शिक्षिकाएं और हम सब अपने-अपने विद्यालय परिसर में पूर्व की भांति एकत्रित होकर देश और समाज के नवनिर्माण में जुट जाएं। कल आयोजित होने वाले उक्त सर्वधर्म प्रार्थना सभा पर विस्तार से सभी जुड़े हुए सदस्यों ने अपनी बातें कहीं और इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की।आज वर्चुअल मीटिंग में मुख्य रूप से जीसा के केंद्रीय अध्यक्ष अविनाश वर्मा, पीएसए के अध्यक्ष अविनाश देव, जीसा के पलामू जिला संयोजक विनोद मिश्रा , जिला कोऑर्डिनेटर अजय श्रीवास्तव, सहसंयोजक सानू सिद्धकी, सतीश अग्रवाल, सदस्य मुकेश अग्रवाल, शमशाद आलम, छतरपुर से पंचम कुमार, सुनील कुमार, आनंद कुमार, पूनम गुप्ता, सुदामा प्रसाद ,निशा वर्मा एवं मोहित वर्मा जुड़े हुए थे।वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक विनोद मिश्रा एवं संचालन जिला कोऑर्डिनेटर अजय श्रीवास्तव ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार छतरपुर ने किया।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत

9608122844

  • ब्यूरो पलामू न्यूज Live

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें