पलामू सीएस ने लेस्लीगंज प्रखंड के कई गांव में वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान में भाग लिया। तीसरी लहर से सचेत रहने को कहा

पलामू -Nilamber-pitamber पुर प्रखंड के कई गांव में  कोविड वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। कोईरी पतरा, धनगांव , कमलपुर, सेहरा, एवं बोहिता, मे वैक्सीनेशन हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया , पलामू सीएस अनिल कुमार श्रीवास्तव ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया। कोविड-19 से कैसे बचा जा सकता है इसकी पूरी जानकारी उन्होंने लोगों को दिया साथ ही कोविड-19 की तीसरी लहर  से कैसे बचा जा सकता है इसकी जानकारीयां विस्तार से दिया कोविड-19 की तीसरी लहर जो आने वाला है इसमें बच्चे की चपेट में लेने की अधिकआशंका है। उस से कैसे बचा जा सकता है तथा इसकी इलाज क्या है उसके बारे में मौजूद सभी लोगों को इसकी विस्तार से जानकारी दिया। पलामू सिविल सर्जन श्री अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर जो आने वाला है उसमें सबसे ज्यादा बच्चे चपेट में आने वाले हैं।कोविड की यह तीसरी लहर बहुत घातक और खतरनाक है क्योंकि इसकी कोई इलाज अभी तक नहीं है। जिस बच्चे को तीसरी लहर ने अपनी चपेट में ले लेगा उस से बचाना यमराज से प्राण छिनने की बराबर है। इसलिए इससे सिर्फ यही बचाव है कि अगर आपको कोविड नहीं है तो आप वैक्सीन ले ले और दूसरों को भी वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करें अगर आपको कोविड-19 नहीं होगा तो आपके घर के बच्चे को भी नहीं होगा और वह सुरक्षित रहेंगे इलाज तीसरी लहर का यही है घर में रहें स्वस्थ रहें और बिना काम के भीड़ वाले जगह पर ना जाए। साथ ही पलामू सीएस अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि खासकर गांव देहात के लोगों से अपील है कि आप अफवाह में ना रहे आप वैक्सीन अवश्य लें वैक्सीन बिल्कुल स्वस्थ और सुरक्षित स्वदेशी है, इससे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है इससे कोई नुकसान नहीं है। पहले वैक्सीन लेने मे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब यह आसान हो गया है सरकार कुछ सिस्टम मे बदलाव किया है अब आपके घर तक आनेवाले समय मे जाकर वैक्सीन लगाया जाएगा। इस वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान मे सीएस पलामू अनिल श्रीवास्तव, बीपीएम लेस्लीगंज, सतबरवा जीप प्रतिनिधि सह समाजसेवी अवधेश सिंह चेरो एवं अन्य लोगों ने मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत

9608122844

ब्यूरो पलामू न्यूज Live , SK Ravi

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें